Gonda News : बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड कुन्दुरखी में पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ, किसानों को दिया भरोसा

UPT | पेराई सत्र का शुभारंभ करते जनप्रतिनिधि

Nov 21, 2024 22:47

जिले के बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड कुन्दुरखी चीनी मिल में पेराई सत्र 2024-25 की विधिवत शुरुआत आज संपन्न हुई।

Gonda News : जिले के बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड कुन्दुरखी चीनी मिल में पेराई सत्र 2024-25 की विधिवत शुरुआत आज संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों की मौजूदगी में मिल परिसर में पारंपरिक पूजा अर्चना कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और किसानों की बड़ी भागीदारी रही।

पूजा अर्चना के साथ पेराई सत्र की शुरुआत
मिल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। पेराई सत्र की शुरुआत के मौके पर तरबगंज विधायक प्रतिनिधि और ब्लॉक प्रमुख मनोज पाण्डेय, विक्रमजोत केन सोसायिटी के चेयरमैन अरविन्द सिंह, करनैलगंज केन सोसायिटी के चेयरमैन चन्द्रेष प्रताप सिंह, गोंडा केन सोसायिटी के चेयरमैन भारत सिंह, नवाबगंज केन सोसायिटी के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, बहराइच के पूर्व केन सोसायिटी चेयरमैन राघवेन्द्र प्रताप सिंह, यूनिट हेड पी.एन. सिंह और जोनल एच.आर. हेड एन.के. शुक्ला समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रामचरित मानस पाठ का आयोजन
इससे पहले, मिल परिसर में 20 नवंबर को अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया था, जिसका समापन 21 नवंबर को हुआ। यह समापन अयोध्या से आए आचार्य डॉ. अखिलेश श्वेदी और मिल के पुजारी आचार्य अनिल कुमार ने किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के जरिए पेराई सत्र की सुखद शुरुआत की कामना की गई।

किसानों के हितों को प्राथमिकता का आश्वासन
पेराई सत्र के शुभारंभ के दौरान, मिल के महाप्रबंधक गन्ना डॉ. ए.के. तिवारी और महाप्रबंधक इंजीनियरिंग जगजीत सिंह ने पारंपरिक रूप से नारियल फोड़कर, ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रकों की पूजा की। यूनिट हेड पी.एन. सिंह ने इस अवसर पर किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पिछले पेराई सत्र के बकाए का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से मिल संचालन में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि गन्ना बेचने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।



मिल प्रबंधन का आभार और अपील
जोनल एच.आर. हेड एन.के. शुक्ला ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मिल प्रबंधन का सहयोग करें ताकि पेराई सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस अवसर पर सपा नेता सूरज सिंह, चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गन्ना किसान भी उपस्थित थे।

Also Read