संगोष्ठी व मेला : किसानों से रबी फसल अधिक से अधिक बोने की अपील, डीएम ने कहा- खाद-बीज की नहीं होगी कमी

UPT | फीता काटकर मेले का शुभारंभ करतीं डीएम नेहा शर्मा।

Nov 22, 2024 14:33

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने किसानों से अपील की कि खाद और बीज की कमी नहीं होगी, लेकिन कालाबाजारी होने पर सूचना जिला कृषि अधिकारी को दी जाए। उन्होंने रबी की फसल की अधिक बुवाई करने की भी अपील की।

Gonda News : गोंडा जिले के टाउन हॉल में कृषि विभाग की ओर से जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी और किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गोंडा की जिला अधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने दीप जलाकर और फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीअन्न योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया गया।



किसानों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार की जानकारी प्रदान की 
कृषि विभाग ने इस आयोजन के माध्यम से किसानों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार की जानकारी प्रदान की और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। विशेष रूप से, जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने किसानों से अपील की कि वे रबी की फसल की अधिक से अधिक बुवाई करें, ताकि उन्हें बेहतर उपज प्राप्त हो और वे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में खाद और बीज की कोई कमी नहीं होगी, और यदि कहीं भी इनकी कालाबाजारी होती है तो इसकी सूचना तत्काल जिला कृषि अधिकारी को दी जाए, ताकि कार्रवाई की जा सके।

डीएम ने श्रीअन्न योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया 
डीएम ने श्रीअन्न योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए किसानों को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस योजना से किसानों को पौष्टिक आहार मिलेगा, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में व्यापक प्रचार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सभी नहरों में पानी पहुंचाने के निर्देश  
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने किसानों से संवाद करते हुए यह आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की सिंचाई की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सभी नहरों में पानी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को रबी फसल की बुवाई और सिंचाई में कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा, ताकि वे रबी फसल के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करें। इस गोष्ठी और किसान मेला का मुख्य उद्देश्य किसानों को बेहतर कृषि जानकारी और सुविधाएं प्रदान करना था, ताकि वे अपनी फसलों की बुवाई और देखभाल बेहतर तरीके से कर सकें और अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। 

ये भी पढ़े : झांसी अग्‍निकांड से सबक : यूपी में आईसीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू का नए सिरे से होगा सर्वे, टीमें गठित करने की तैयारी

Also Read