गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित डिस्टलरी से 27610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) चोरी का माममें में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में बीते 10 अक्टूबर को सहायक आयुक्त आबकारी ने डिस्टलरी प्लांट के मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कड़ा कदम उठाते हुए सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को निलंबित कर दिया है।