Gonda News : मोबिल ऑयल से भरी दुकान में भीषण आग, फायर फाइटर्स ने ऐसे पाया काबू...

UPT | मोबिल ऑयल की दुकान में लगी भीषण आग।

Jan 04, 2025 14:08

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास शनिवार की सुबह एक लुब्रिकेंट से भरी दुकान में भीषण आग लग गई। आग तेजी से पूरे भवन में फैल गई और विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते पूरी...

Gonda News : गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास शनिवार की सुबह एक लुब्रिकेंट से भरी दुकान में भीषण आग लग गई। आग तेजी से पूरे भवन में फैल गई और विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते पूरी इमारत धू-धूकर जलने लगी। यह घटना उस समय हुई, जब आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक पर थे। 

फायर फाइटर्स ने दिखाई तेजी
मोबिल ऑयल की दुकान के अगले हिस्से से आग की लपटें बाहर निकलती देख लोग घबरा गए। धीरे-धीरे आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली कटवाकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। 

बड़ी घटना टली
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, इसकी जांच की जा रही है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण और नुकसान का आकलन किया। फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी घटना टल गई। 

Also Read