Gonda News :  गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह का छलका दर्द, कहा- मुझे जबरदस्ती रिटायर किया गया, जनता नहीं चाहती थी

UPT | बृजभूषण शरण सिंह लोगों से मिलते हुए।

Jan 04, 2025 22:49

गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से टिकट न मिलने पर अपना दर्द व्यक्त किया।

Gonda News : गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से टिकट न मिलने पर अपना दर्द व्यक्त किया। उन्होंने हाल ही में कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मंच से यह बयान दिया।



'जनता नहीं चाहती थी कि मैं रिटायर हो जाऊं'
बृजभूषण ने कहा, "झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा, वो नमक का शहर था, मैं जख्म खोल बैठा।" उन्होंने आगे कहा कि, "चलिए कोई बात नहीं, बढ़िया चल रहा है, आनंदमय चल रहा है, मुझे तो जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया। जनता नहीं चाहती थी कि मैं रिटायर हो जाऊं, मैं रोज डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं, फिर भी मुझे रिटायर कर दिया गया। लेकिन कोई बात नहीं, भगवान को जो बात थी, हो गया।" पूर्व सांसद ने अपनी सक्रियता का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने कहा था कि रिटायर होने के बाद मैं ज्यादा सेवा करूंगा, और अब आप देखेंगे कि मैं बैठा नहीं हूं।

 ये भी पढ़ें : महाकुंभ में परिवहन सुविधा बढ़ेगी : कुंभ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेंगी प्रयागराज, रूट प्लान भी तैयार

बुजुर्गों को किया निशुल्क कंबल वितरित 
उन्होंने कहा कि भगवान करें कि मेरे ऐसे सहयोगी हमेशा बने रहें, और उनकी बदौलत हम लोगों की सेवा करते रहें।" इस कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने 5000 से अधिक जरूरतमंदों, खासकर माताओं, बहनों और बुजुर्गों को निशुल्क कंबल वितरित किए। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी राहुल सिंह चौहान आटा द्वारा किया गया था।

 ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
 

Also Read