गोंडा में पलटा एलपीजी गैस सिलेंडर लदे ट्रक : शार्ट सर्किट से इंजन में लगी आग, कड़ी मशक्कत कर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

UPT | गोंडा में पलटा एलपीजी गैस सिलेंडर लदा ट्रक।

Jan 06, 2025 00:21

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सद्भावना पुलिस चौकी के पास रविवार देर रात एक बड़ी घटना होने से बच गई। जहां....

Gonda News : गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सद्भावना पुलिस चौकी के पास रविवार देर रात एक बड़ी घटना होने से बच गई। जहां एक ट्रक जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर लदे थे अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद इसके इंजन में शार्ट सर्किट के कारण हल्की आग लग गई। लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। जिससे किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।



हादसे में ट्रक ड्राइवर को आईं हल्की चोटें
लेकिन गनीमत रही कि गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि ट्रक पलटने से गोंडा-अयोध्या हाईवे पर यातायात में अवरोध उत्पन्न हो गया था। हादसे में ट्रक ड्राइवर को हल्की चोटें आईं जिन्हें इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यह ट्रक हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस बॉटलिंग एजेंसी से एलपीजी गैस सिलेंडर भरकर सिद्धार्थनगर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली के प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की।

ये भी पढ़ें : Ayodhya News : 11 को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, नगर में सभी महत्वपूर्ण जगहों पर वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन करेंगे युवा

सभी गैस सिलेंडर सुरक्षित हैं
उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी लेकिन उसे जल्दी ही बुझा लिया गया और स्थिति नियंत्रण में आ गई। नगर कोतवाल ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यह स्पष्ट किया कि सभी गैस सिलेंडर सुरक्षित हैं। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने यातायात को फिर से सामान्य कर दिया जिससे आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में परिवहन विभाग सख्त : सभी चालक-परिचालकों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, स्टाफ को मिलेगी बिहेवियर ट्रेनिंग
 

Also Read