गोंडा में हुआ भव्य कवि सम्मेलन : शहीदों को किया याद, कवियों ने कविताओं से श्रोताओं में भरा जोश

UPT | समापन के दौरान लोगों को सम्मानित करती गोंडा डीएम नेहा शर्मा।

Jan 05, 2025 12:46

गोंडा जिले के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित गोंडा महोत्सव के समापन अवसर पर भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ...

Gonda News : गोंडा जिले के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित गोंडा महोत्सव के समापन अवसर पर भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गोंडा जिला अधिकारी  नेहा शर्मा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की। यह कार्यक्रम गोंडा जिले में पहली बार हुआ था। जिसमें कवि सम्मेलन, प्रदर्शनी और महोत्सव का संगम देखने को मिला।
 
कवियाें ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
कवि सम्मेलन में देशभर से आए कई दिग्गज कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में डीएम नेहा शर्मा ने सभी कवियों को सम्मानित किया। इस मौके पर देश के अमर शहीदों को नाटक और अन्य कलाओं के जरिए श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।



प्रदर्शनी में दिखी पूरे भारत की झलक
इसके साथ ही गोंडा महोत्सव और मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का भी समापन हुआ। प्रदर्शनी में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, मुंबई सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाई थीं। प्रदर्शनी के दौरान लाखों लोगों ने खरीदारी की जिससे करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ। गोंडा महोत्सव का यह आयोजन प्रशासन द्वारा समाज में एक विशेष संदेश देने के लिए किया गया था। 

Also Read