बीजेपी नेता पर सरकारी शिक्षक का हमला : मारपीट और धमकी का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

UPT | भाजपा नेता के साथ मारपीट करते शिक्षक वीरेंद्र पाल।

Nov 03, 2024 15:32

अश्वनी जायसवाल ने इटियाथोक पुलिस को तहरीर दी जिसमें उन्होंने वीरेंद्र पाल पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

Gonda News : गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के हर्रैया झूमन गांव में एक बीजेपी नेता के साथ सरकारी शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के अनुसार, बीजेपी नेता अश्वनी जायसवाल अपने साथी विपिन के साथ पूजा सामग्री खरीदने जा रहे थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते शिक्षक वीरेंद्र पाल ने उनका रास्ता रोका। इसके बाद शिक्षक ने अश्वनी पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए हमला कर दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक अश्वनी जायसवाल पर आक्रामक तरीके से हमला कर रहे हैं।

जान से मारने की धमकी
अश्वनी जायसवाल ने इस हमले का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे घटना तेजी से चर्चा में आ गई। एक अन्य वीडियो में भी देखा जा सकता है कि वीरेंद्र पाल अश्वनी जायसवाल के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं। अश्वनी ने इटियाथोक पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर में अश्वनी ने यह भी बताया कि शिक्षक ने उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। 



इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने अश्वनी जायसवाल की शिकायत पर आरोपी शिक्षक वीरेंद्र पाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3), और 324(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। इटियाथोक थाना अध्यक्ष शेषमणि पांडे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read