Bahraich News : बैंक और एयरपोर्ट प्रबंधक भाइयों की पुलिस ने की पिटाई, BJP नेता पिता से नहीं मिले SP

UPT | दोनों सगे भाइयों की पिटाई करते पुलिसकर्मी।

Nov 02, 2024 15:24

बहराइच में दीवाली की खरीदारी के लिए निकले बैंक और एयरपोर्ट प्रबंधक दो सगे भाइयों को दरोगा और सिपाही ने मिलकर बुरी तरह पीटा है। यह घटना तब हुई, जब दोनों भाइयों की बुलेट मोटर साइकिल को कार बैक करते समय दरोगा...

Bahraich News : बहराइच में दीवाली की खरीदारी के लिए निकले बैंक और एयरपोर्ट प्रबंधक दो सगे भाइयों को दरोगा और सिपाही ने मिलकर बुरी तरह पीटा है। यह घटना तब हुई, जब दोनों भाइयों की बुलेट मोटर साइकिल को कार बैक करते समय दरोगा ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर सिपाही और दरोगा ने मारपीट की। आसपास के लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

ये है पूरा मामला
घटना के बाद दोनों भाइयों ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन, वहां उन्हें धमकी दी गई और पुलिस अधीक्षक से मिलने नहीं दिया गया। पीड़ितों में से एक लव गुप्ता अयोध्या एयरपोर्ट पर प्रबंधक हैं, जबकि दूसरे भाई कुश आर्याव्रत बैंक में शाखा प्रबंधक हैं। गुरुवार को जब दोनों भाई बशीरगंज स्थित यादव होटल के पास पहुंचे, तभी तिकोनी बाग पुलिस चौकी के प्रभारी हरिकेश सिंह ने अपनी कार बैक की। टक्कर से उनकी बुलेट मोटर साइकिल गिर गई, जिससे वे घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गलती स्वीकार करने की बजाय पुलिसकर्मियों ने दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई की। जब स्थानीय लोग मदद के लिए इकट्ठा हुए, तब यातायात पुलिस और अन्य लोगों ने उन्हें बचाया। पीड़ित भाइयों के पिता प्रकाश गुप्ता बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रह चुके हैं। 

बीजेपी नेता से नहीं मिले एसपी
घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता प्रकाश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से मिलने की कोशिश की, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण वे सफल नहीं हो सके। जब उन्होंने नगर कोतवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर जब पीड़ित भाजपा नेता के बेटे हैं। पीड़ित भाइयों ने कहा कि यदि पुलिस इस तरह का बर्ताव उनसे कर रही है तो आम नागरिकों के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा, यह सोचने का विषय है।

Also Read