Bahraich News : पंजाब से नेपाल जा रहे दो नेपाली युवकों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

UPT | कार के अंदर से शवों को निकालते पुलिसकर्मी।

Nov 02, 2024 14:15

बलरामपुर जिले में पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास रोडवेज बस और चारपहिया वाहनों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में कार सवार दो नेपाली युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी...

Bahraich News : बलरामपुर जिले में पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास रोडवेज बस और चारपहिया वाहनों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में कार सवार दो नेपाली युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। कार सवार सभी नेपाल के रहने वाले हैं। घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कार चालक दिनेश अपनी हुंडई कार में अनिल, शारदा, टेक बहादुर और धनकाला के साथ पंजाब के मोहाली से नेपाल जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। इसमें कार चालक दिनेश 37 वर्षीय और 27 वर्षीय अनिल कुमार की मौत हो गई।  जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

क्या कहती है पुलिस
बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास रोडवेज बस और एक कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार सभी व्यक्ति नेपाल के रहने वाले हैं। वे पंजाब से अपने घर लौट रहे थे। बस में सवार किसी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। नेपाल जा रहे वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई है, तीन लोग घायल हैं, जिनका बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Also Read