कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार : बोले- पीएम मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस की गिरती मर्यादा का संकेत

UPT | बृजभूषण शरण सिंह

Nov 03, 2024 15:37

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए "धोखेबाज" बयान पर पलटवार किया है...

Gonda News : पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए "धोखेबाज" बयान पर पलटवार किया है। बृजभूषण ने खड़गे पर आरोप लगाया कि उनकी भाषा की मर्यादा लगातार गिरती जा रही है और उनकी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां कांग्रेस पार्टी की स्थिति को और भी खराब कर रही हैं।

राजनीतिक संवाद हो रहा कमजोर
बृजभूषण ने कहा कि खड़गे का यह बयान सस्ती लोकप्रियता पाने के प्रयास का हिस्सा है, जो न केवल पार्टी के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह राजनीतिक संवाद को भी कमजोर कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी यह नहीं कहा कि वह किसी के खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे। बृजभूषण ने कहा, "यह बयान केवल कांग्रेस के दिमागी दिवालियापन की उपज है" और स्पष्ट किया कि मोदी ने केवल यह कहा था कि जिन भगोड़ों ने देश का पैसा हड़प लिया है, यदि उसका साझा किया जाए तो प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख का हिस्सा मिल सकता है।



विपक्ष की आलोचना कर भटका रहा ध्यान
इसके अलावा बृजभूषण ने कांग्रेस के इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब जनधन योजना के तहत बैंक खातों को खोला जा रहा था। तब कांग्रेस ने उसका मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि आज वही लोग यह देख रहे हैं कि कैसे गरीबों को बैंक खातों के माध्यम से सब्सिडी और अन्य लाभ मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में लगभग 60 करोड़ बैंक खाते गरीबों के लिए खोले गए हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। बृजभूषण ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी लगातार विकास के कार्य कर रही है और जनता इससे प्रसन्न है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्ष की आलोचनाएं केवल ध्यान भटकाने का प्रयास हैं।

Also Read