गोंडा में आग का कहर : टिकरी जंगल में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, 5 घंटे से अधिक मशक्कत के बाद पाया गया काबू

UPT | जंगल में लगी आग

Apr 20, 2024 01:40

गोंडा में शुक्रवार शाम को टिकरी जंगल में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि जिले के मनकापुर में पांच हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले टिकरी जंगल में यह आग लगी थी...

Gonda News : गोंडा में शुक्रवार शाम को टिकरी जंगल में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि जिले के मनकापुर में पांच हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले टिकरी जंगल में यह आग लगी थी। जंगल में फैली आग को देख आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान चल रही तेज हवाओं के कारण आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को आग गांव तक आने की चिंता सताने लगी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना के काफी देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से लगभग पांच घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

जंगल में लगी आग से ग्रामीणों में फैली दहशत
जानकारी के अनुसार, गोंडा के मनकापुर थाना क्षेत्र में स्थित टिकरी जंगल में शुक्रवार की शाम को अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से जंगल में फैलने लगी। जंगल में आग लगी होने की जानकारी जब आस-पास के ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इस दौरान चल रही तेज हवाओं ने आग को ओर भडका दिया। आग तेजी से गांवों की ओर बढ़ रही थी।
 
आग के कारण जंगल का कई एकड़ क्षेत्र जला
बताया गया है कि यह जंगल पांच हजार एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।आग के कारण जंगल का एक हिस्सा जल गया था। वहीं इस मामले में वन अधिकारियों का कहना है कि आग की सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां आई थी। बताया गया है कि आग के कारण जंगल का कई एकड़ क्षेत्र आग की चपेट में आया है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Also Read