Gonda News : सड़क निर्माण के लिए IIT रुड़की की टीम ने किया निरीक्षण, जल्द तैयार होगी रिपोर्ट... 

UPT | सड़क निर्माण के लिए जांच करती विशेषज्ञों की टीम।

Nov 06, 2024 12:24

गोंडा जिले में ढेमवा घाट पुल की सड़क निर्माण के लिए आईआईटी रुड़की की एक विशेषज्ञ टीम ने मौके का निरीक्षण किया। यह सड़क दो वर्ष पहले आई भीषण बाढ़ में बह गई थी। इसके पुनर्निर्माण के लिए कई बार शासन से मांग की गई...

Gonda News : गोंडा जिले में ढेमवा घाट पुल की सड़क निर्माण के लिए आईआईटी रुड़की की एक विशेषज्ञ टीम ने मौके का निरीक्षण किया। यह सड़क दो वर्ष पहले आई भीषण बाढ़ में बह गई थी। इसके पुनर्निर्माण के लिए कई बार शासन से मांग की गई थी। लेकिन, अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इसके निर्माण के लिए कैसरगंज से भाजपा सांसद, तरबगंज से भाजपा विधायक और गोंडा बलरामपुर से एमएलसी ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।

50 करोड़ के बजट की मांग
लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये के बजट की मांग की थी, लेकिन पिछले साल शासन द्वारा इस प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया था। शासन का कहना था कि सड़क निर्माण के बाद इसे बाढ़ से कैसे सुरक्षित रखा जाएगा, इस पर भी रिपोर्ट चाहिए। इसी मुद्दे पर अब आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम ने गोंडा का दौरा किया है।

निरीक्षण के दौरान सांसद भी रहे मौजूद
आईआईटी रुड़की की टीम ने बाढ़ से कटे हुए स्थानों का निरीक्षण किया और नदी के रुख का अध्ययन किया। निरीक्षण के दौरान कैसरगंज के भाजपा सांसद करण भूषण सिंह भी मौजूद रहे। सांसद ने इस सड़क के निर्माण के लिए सीएम योगी से कई बार मुलाकात की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि ढेमवा घाट सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।

आईआईटी रुड़की की टीम जल्द भेजेगी रिपोर्ट
आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ प्रोफेसर एसी पांडेय और डॉक्टर धीरज ने बताया कि उन्होंने बाढ़ के दौरान सड़क की सुरक्षा के उपायों पर विचार किया है। अब इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कैसे सड़क को बाढ़ से बचाया जा सकता है। इस रिपोर्ट के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा। ढेमवा घाट सड़क निर्माण को लेकर अब एक नई उम्मीद जागी है। जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से यह सड़क जल्द बन सकती है।

Also Read