कैसरगंज लोकसभा : भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले के बीच से उठने लगा धुआं, फूटे पटाखे या चली गोलियां, की जा रही जांच 

UPT | करण भूषण सिंह

May 04, 2024 18:57

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सीओ तरबगंज से इस मामले की जांच करवाई है। जिससे यह पता चला है कि रैली में पटाखे जलाये गए थे।

Short Highlights
  • रैली के बीच से पटाखे जैसी आवाज और धुआं उठने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • यह वीडियो करण भूषण सिंह के फेसबुक पेज से ही पोस्ट किया गया था।
Gonda News : उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की। मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर पार्टी ने उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया। जिसके बाद शुक्रवार को करण भूषण सिंह ने नामांकन भी दाखिल कर दिया। जिसके बाद करण भूषण सिंह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को बेलसर के रगड़गंज में उनका काफिला पहुंचा। इस दौरान यहां पर रैली के बीच धुआं उठता देखा गया। साथ ही हल्के धमाके की आवाज भी सुनी गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह धमाके की आवाज पटाखे की थी या किसी तरह की फायरिंग की गई थी।

पुलिस कर रही जांच 
रैली के बीच से पटाखे जैसी आवाज और धुआं उठने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो करण भूषण सिंह के फेसबुक पेज से ही पोस्ट किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और निर्वाचन आयोग हरकत में आ गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सीओ तरबगंज से इस मामले की जांच करवाई है। जिससे यह पता चला है कि रैली में पटाखे जलाये गए थे। रैली में किसी तरह की फायरिंग नहीं हुई थी।
  जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सीओ तरबगंज से इस मामले की जांच करवाई है। जिससे यह पता चला है कि रैली में पटाखे जलाये गए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सीओ तरबगंज से इस मामले की जांच करवाई है। जिससे यह पता चला है कि रैली में पटाखे जलाये गए थे।
शुरूआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि फायरिंग नहीं बल्कि पटाखे जलाये गए थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने यह जानकारी दी कि हवाई पटाखे फोड़े गए थे। हालांकि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दी गए हैं।

भीड़ में पटाखा फोड़ना भी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। इसलिए पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। साथ ही मामले में एफआईआर करने की भी प्रक्रिया की जाएगी। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि वीडियो बनाते हुए शख्श को दूसरा व्यक्ति वीडियो बनाने से रोकता हुआ दिखाई दे रहा है।

Also Read