Gorakhpur News : परफार्मेंस ग्रांट में एक और घोटाला, बिना काम 40 लाख का भुगतान, जानें पूरा मामला...

UPT | परफार्मेंस ग्रांट में एक और घोटाला।

Jan 18, 2025 13:02

गोरखपुर जिले में परफार्मेंस ग्रांट में मची लूट का एक और मामला सामने आया है। भरोहिया ब्लाक के तुर्कवलिया गांव में बिना काम कराए ही 14वें वित्त एवं राज्य वित्त से 40 लाख रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया गया। यह फंड परफार्मेंस ग्रांट के...

Gorakhpur News : गोरखपुर जिले में परफार्मेंस ग्रांट में मची लूट का एक और मामला सामने आया है। भरोहिया ब्लाक के तुर्कवलिया गांव में बिना काम कराए ही 14वें वित्त एवं राज्य वित्त से 40 लाख रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया गया। यह फंड परफार्मेंस ग्रांट के तहत जारी हुई थी। ग्रामीणों ने साक्ष्य समेत मामले की शिकायत शपथपत्र पर मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, पंचायतीराज मंत्री, प्रमुख सचिव पंचायतीराज और मुख्यमंत्री से भी की है। जिला पंचायतराज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। मामले की विस्तृत जानकारी एकत्र कराई जा रही है। कमेटी जांच करेगी। आरोप सही पाए जाने पर प्रधान व सचिव से फंड की वसूली के साथ ही कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

गांव को मिले हैं 40 करोड़
आरोप है कि गांव के प्रधान हरिकेश यादव और पंचायत सचिव अनूप सिंह सोलंकी ने मिलीभगत से 10 दस ऐसे कार्यों के लिए अलग-अलग फर्म व ठेकेदार को 40 लाख 70 हजार 356 रुपये का भुगतान कर दिया, जो मौके पर कराए ही नहीं गए। गांव के शेषनाथ सिंह, आशीष सिंह, हरिभजन, विनय कुमार और सतीश यादव ने शपथ पत्र पर जिन दस कार्यों के नाम पर भुगतान का आरोप लगाया है, उनमें इंटरलाकिंग सड़क, नाली, जिम, फागिंग, सफाई आदि शामिल है। आरोप है कि बिना काम कराए भुगतान कर दिया गया। यह 40 लाख रुपये की रकम परफार्मेंस ग्रांट की है। गांव को इस मद में 12 करोड़ रुपये मिले हैं। गंभीरता से जांच हो जाए तो और भी कई अनियमितताएं सामने आएंगी।

प्रधान ने आरोप को खारिज किया
तुर्कवलिया प्रधान हरिकेश यादव ने बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं। मौके पर मैटेरियल गिरा है। कार्य भी शुरू होने जा रहा है। किन्हीं वजहों से थोड़ा विलंब हो गया। जब से प्रधान बना हूं, चुनावी रंजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। इसके पहले भी शिकायत की गई थी। अब तक परफार्मेंस ग्रांट के ही सात करोड़ रुपये से अधिक का काम करा चुका हूं। कुछ विरोधी लोग सुनियोजित तरीके से गांव का विकास प्रभावित कर रहे हैं।

क्या कहते हैं डीएम
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए गए तो प्रधान और सचिव से परफार्मेस ग्रांट की रकम की वसूली के साथ ही उन पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

इन कामों का हुआ है भुगतान
  • 6.46 लाख रुपये की लागत से सुरेंद्र सिंह के घर से छोटेलाल चौरसिया के घर तक इंटरलाकिंग।
  • 1.50 लाख रुपये से राजेंद्र के घर से पोखरी तक इंटरलाकिंग, एक लाख की लागत से विद्याधर के घर से राजाबारी दोहर तक इंटरलाकिंग।
  • 1.50 लाख से सिंचाई बंधे से कुशीर के घर तक इंटरलाकिंग।
  • 7.45 लाख की लागत से श्यामसुंदर तिवारी के घर से चंद्र भूषण पांडेय के घर तक इंटरलाकिंग।

Also Read