सीएम योगी का अभूतपूर्व स्वागत : श्रद्धालु हुए अभिभूत, गुरु गोरक्षनाथ के लगाए जयकारे

UPT | .

Jan 14, 2025 19:20

गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की ओर से किए गए अभिवादन को देखकर खुशी का अनुभव किया।

Gorakhpur News : गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की ओर से किए गए अभिवादन को देखकर खुशी का अनुभव किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे हर कोई अभिभूत हो गया।

खिचड़ी मेले में लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत
यह दृश्य वाकई अभूतपूर्व था, जब आसमान से पुष्पों की बारिश होते हुए श्रद्धालु अपने ऊपर गिरते फूलों को देखकर भावुक हो गए। गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला इस बार श्रद्धालुओं की संख्या के मामले में ऐतिहासिक रहा, और उनका स्वागत भी उतना ही दिलचस्प और दिल जीतने वाला था। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के साथ-साथ मंदिर परिसर में गुरु गोरक्षनाथ के जयकारों की गूंज भी सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने इन जयकारों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल को सराहा और उनका आभार व्यक्त किया।



श्रद्धालुओं ने गुरु गोरक्षनाथ के जयकारे लगाए
खिचड़ी मेला हमेशा से ही गोरखनाथ मंदिर का प्रमुख धार्मिक आयोजन रहा है, लेकिन इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से किए गए इस अभिनव स्वागत ने इसे और भी खास बना दिया। श्रद्धालु मानते हैं कि यह पहल एक नई परंपरा की शुरुआत है, जो हर व्यक्ति के दिल को छूने वाली है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस स्वागत ने उन्हें न केवल सम्मानित महसूस कराया बल्कि उनके दिल को भी छुआ।

हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा
हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा होते ही मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया। इस स्वागत के बाद श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हुए शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ के जयकारे लगाए, जो पूरे इलाके में गूंजते रहे। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं ने कहा कि यह पहल दिल को स्पंदित करने वाली है और यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की एक बड़ी मिसाल पेश करता है।

Also Read