Maharajganj News : फायरिंग कर दो कारोबारियों से लूट की कोशिश, साहसी ग्रामीणों ने दिखाया ठिकाना...

UPT | पुलिस हिरासत में लूट की कोशिश का आरोपी।

Jan 18, 2025 09:09

यूपी के महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के परसा राजा गांव के पास शुक्रवार की रात सीएचसी संचालक और रेस्टोरेंट व्यवसायी के बैग को पिस्टल से फायरिंग कर लूटने का प्रयास कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों में से एक को...

Maharajganj News : यूपी के महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के परसा राजा गांव के पास शुक्रवार की रात सीएचसी संचालक और रेस्टोरेंट व्यवसायी के बैग को पिस्टल से फायरिंग कर लूटने का प्रयास कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला। पकड़े गए बदमाश मनीष पटेल निवासी राजमंदिर थाना भिटौली को पीटने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के परसा राजा गांव निवासी शैलेंद्र वर्मा सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर में सहज जनसेवा केंद्र और उसी चौराहे पर उन्हीं के गांव के अंगद गुप्ता रेस्टोरेंट चलाते हैं। दोनों व्यवसायी दुकान बंद कर रात के नौ बजे अपने गांव परसा राजा जा रहे थे। वे अभी दरहटा गांव से आगे अपने गांव के पास पहुंचे थे कि उन्हें ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल से हवाई फायरिंग कर उनके हाथ से नकदी से भरा बैग छीनने लगे। इसी दौरान गांव के कुछ लोग मौके पर आ गए। साहस का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया। ग्रामीणों से खुद को घिरता देख एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जबकि दूसरे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है।

Also Read