महराजगंज पुलिस की सफलता : नेपाल जा रही नशीली दवाओं की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

UPT | नेपाल जा रही नशीली दवाओं की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Jan 15, 2025 18:35

यूपी के महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ...

Maharajganj News : यूपी के महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है।जहां पुलिस और एसएसबी की टीम ने गश्त के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग 3600 प्रोक्सीको स्पास कैप्सूल (कुल 150 पत्तियां) बरामद की गई।

तस्कर दवाओं की करते थे तस्करी
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई चन्दन नदी पुल के समीप स्थित भरवलिया इलाके में की गई। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्कर महराजगंज जिले के ही निवासी हैं और वे बाइक के माध्यम से इस नशीली दवाओं की खेप नेपाल ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।



जारी रहेगी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारी टीम को सूचना मिली थी जिसके आधार पर हमने छापेमारी की और इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है और हम इस तरह की कार्रवाई जारी रखेंगे। इस सफलता के बाद पुलिस और एसएसबी की टीम को तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करने का विश्वास मिला है।

Also Read