गोरखपुर में BRO जवान ने की आत्महत्या : घरेलू कलह के चलते उठाया आत्मघाती कदम, मणिपुर में था तैनात

UPT | Symbolic photo

Dec 02, 2024 14:27

गोरखपुर जिले के जगदीशपुर निवासी सूबेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूबेदार वर्तमान में मणिपुर में तैनात था और 15 दिन की छुट्टी पर घर आया था। फिलहाल खुदकुशी की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।

Gorakhpur News : गोरखपुर जिले के जगदीशपुर कस्बे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) में कार्यरत सूबेदार ने शनिवार की रात फांसी लगा ली।

15 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे
जगदीशपुर कस्बा निवासी विनय पासवान ( 33 वर्ष) पुत्र राम नरेश की तैनाती वर्तमान में मणिपुर में थी। विनय 15 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। शनिवार की देर रात उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली।

घरेलू विवाद में सूबेदार ने की आत्महत्या
परिवारीजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खुदकुशी की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। दाजा लगाया जा रहा है कि घरेलू विवाद में उन्होंने यह आत्माघाती फैसला लिया है। जगदीशपुर चौकी पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

Also Read