गोरखपुर में लापरवाही पर कार्रवाई : मंडलायुक्त ने डीडीओ और डीपीआरओ का वेतन रोका

UPT | मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की बैठक

Dec 03, 2024 10:53

गोरखपुर में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने एक महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया।

Gorakhpur News : गोरखपुर में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान लापरवाही मिलने पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) और जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है। मंडलायुक्त ने जिला विकास अधिकारी के खिलाफ बैंक क्रेडिट लिंकेज आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही बरतने और जिला पंचायत राज अधिकारी के खिलाफ पंचायतों को आवंटित धनराशि का समय से उपयोग न करने पर यह कार्रवाई की है।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मंडलायुक्त आयुक्त सभागार में सीएम डैशबोर्ड को लेकर विकास और राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गोरखपुर के साथ ही देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। ऐसे में निराश्रित सहित सभी जरूरतमंद की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने चेताया कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को प्राप्त हो और कोई भी पात्र लाभार्थी इससे वंचित न रहने पाए। 

विद्युत विभाग की समीक्षा
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत बिलों में सुधार, लाइन हानियों को कम करने तथा वर्कशॉप से ​​ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जांच कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण जल निगम को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

बिना सूचना के मंडल न छोड़ें 
विभागाध्यक्ष कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मंडल के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि बिना अनुमति कोई भी मुख्यालय नहीं छोड़े। अगर कोई भी बिना पूर्व अनुमति के कोई भी बाहर जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read