RO-ARO पेपर लीक मामले में वांछित देवरिया में गिरफ्तार : UPPCS परीक्षा देने आया था, STF की टीम उसे लखनऊ ले गई

UPT | Symbolic photo

Dec 23, 2024 10:43

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की परीक्षा में शामिल होने के लिए देवरिया पहुंचे आजमगढ़ के आरोपी राजीव कुमार को रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी RO-ARO पेपर लीक मामले में वांछित होने के कारण की गई। आरोपी की तलाश लंबे समय से चल रही थी और उसे परीक्षा के दौरान पकड़ लिया गया।

Deoria News :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में आजमगढ़ के आरोपी राजनीश कुमार को रविवार को देवरिया में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी RO-ARO परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरोपी होने के कारण हुई है। इस मामले में प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी राजनीश कुमार को दूसरी पाली की परीक्षा में बैठने से पहले ही STF ने पकड़ लिया और उसे लखनऊ रवाना कर दिया।

पेपर लीक के मामले में कार्रवाई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्रों के लीक होने का मामला सामने आया। इसके बाद आयोग के सचिव अशोक कुमार ने प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें पेपर लीक की घटना की रिपोर्ट की गई थी।

STF की जांच और राजनीश कुमार की भूमिका
जांच के बाद यह सामने आया कि आजमगढ़ का राजनीश कुमार पेपर लीक मामले में शामिल था। एसटीएफ ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कई दिनों तक उसके ठिकानों पर छापे मारे गए, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। हाल ही में, जब राजनीश कुमार देवरिया में यूपीपीसीएस की परीक्षा देने के लिए आया, तो STF ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई
राजनीश कुमार ने पीसीएस की सामान्य अध्ययन की परीक्षा की पहली पाली में हिस्सा लिया। जैसे ही वह परीक्षा देकर बाहर आया, STF ने उसे पकड़ लिया। उसे तुरंत लखनऊ लेकर जाया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी के बाद, पेपर लीक मामले में जांच तेज़ कर दी गई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।  

Also Read