उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की परीक्षा में शामिल होने के लिए देवरिया पहुंचे आजमगढ़ के आरोपी राजीव कुमार को रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी RO-ARO पेपर लीक मामले में वांछित होने के कारण की गई। आरोपी की तलाश लंबे समय से चल रही थी और उसे परीक्षा के दौरान पकड़ लिया गया।