एनईआर रेलवे : प्रयागराज में यार्ड रिमाॅडलिंग के कारण इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 10, 2024 13:36

प्रयागराज में यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के चलते गोरखपुर से चलने वाली 5 ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। 18 और 20 अक्तूबर को चलने वाली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस...

Gorakhpur News : प्रयागराज में यार्ड रिमाॅडलिंग  कार्य के चलते गोरखपुर से चलने वाली 5 ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। 18 और 20 अक्तूबर को चलने वाली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अब जंघई-उन्नाव-कानपुर सेंट्रल-भीमसेन-ओहन के मार्ग से चलाई जाएगी, जबकि पहले इसका मार्ग जंघई-प्रयाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर था।

प्रयागराज जंक्शन पर चल रहा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य 
प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य व रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गोरखपुर की पांच ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। इसमें 18 और 19 अक्तूबर को 12166 गोरखपुर जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जंक्शन-प्रयाग-मानिकपुर -इटारसी के की जगह वाराणसी जंक्शन-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-भीमसेन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलाई जाएगी।



यह ट्रेन भी होंगी प्रभावित
दुर्ग से 17 अक्तूबर को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 19 अक्तूबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस भी प्रभावित होंगी। इनका मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-अयोध्या धाम जंक्शन के रास्ते तय किया जाएगा। दोनों ट्रेनों का 5 मिनट का स्टॉपेज प्रयागराज जंक्शन के बजाय प्रयागराज छिवकी पर दिया जाएगा। 18 और 20 अक्तूबर को 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भी अपने पुराने मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-जंघई के बजाय ओहन-भीमसेन-कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।

Also Read