महराजगंज में समीक्षा बैठक : रैंक गिराने वाले अधिकारियों को सख्त चेतावनी, सुधार नहीं हुआ तो होगी कठोर कार्रवाई, डीएम ने जताई नाराजगी

UPT | जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक।

Dec 19, 2024 14:29

महराजगंज में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में हुई मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को रैंक सुधारने के लिए सख्त चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर अधिकारी सुधार नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Maharajganj News : महराजगंज में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली तथा प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने विभिन्न विभागों में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी सुधार लाने के निर्देश दिए।
 
रैंक गिराने वाले अधिकारी संभल जाएं
बैठक में जिलाधिकारी ने आबकारी, व्यापार, विद्युत, परिवहन, जीएसटी एवं खनन वसूली की प्रगति की जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप कर एवं राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर निचले पायदान वाले अधिकारियों की रैंक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की बदनामी हेतु रैंक गिराने वाले अधिकारी संभल जाएं अपने कार्यशैली में बदलाव लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी अधिकारियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

 ईओ को वसूली बढ़ाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाट माप अधिकारी, गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि नवंबर माह में प्राप्त रैंक से आगे बढ़ने एवं और अच्छा करने हेतु और बेहतर कार्य करें। इसी प्रकार कर करेत्तर की समीक्षा में समस्त ईओ को वसूली बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। सभी मंडी सचिवों को निर्देशित किया कि धान की आवक में वृद्धि करें।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, समस्त एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं समस्त तहसीलदार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Also Read