गोरखपुर में सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल : प्याज ने निकाले आंसू , अभी और बढ़ेंगे दाम

UPT | आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

Nov 14, 2024 11:36

महंगाई की मार से प्याज ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। एक सप्ताह पहले जो प्याज 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 70-80 रुपये किलो बिक रहा है। टमाटर जो 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था, वह 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है।

Gorakhpur News : गोरखपुर में इन दिनों सब्जियों के बढ़े दामों से लोग परेशान हैं। एक सप्ताह के अंदर प्याज, टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने से हर कोई परेशान है।  फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से जहां रसोई का बजट बिगड़ रहा है, वहीं थाली में सब्जियों की मात्रा कम करनी पड़ रही है। महंगाई की मार से प्याज ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। एक सप्ताह पहले जो प्याज 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 70-80 रुपये किलो बिक रहा है। टमाटर जो 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था, वह 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। परवल जो 60 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 80 रुपये किलो बिक रहा है। पुराना आलू 40 रुपये और नया आलू 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है।

प्याज की बढ़ती कीमतों ने स्वाद बिगाड़ा
इन दिनों प्याज के स्टॉक की भारी किल्लत हो गई है। इसका सीधा असर प्याज के दाम पर पड़ा है। इसके चलते 15 से 20 दिनों में ही प्याज के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। जो प्याज दो सप्ताह पहले 35 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था, उसके दाम अब बढ़कर 70 से 80 रुपये हो गए हैं। व्यापारियों की मानें तो आने वाले दिनों में प्याज के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। प्याज के बढ़ते दाम जहां खाने का स्वाद बिगाड़ रहे हैं, वहीं प्याज लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। इस महंगाई के चलते गृहणियां भी काफी परेशान नजर आ रही हैं और सब्जी की दुकानों पर दिखने वाली भीड़ भी कम होती जा रही है।


आम आदमी का बिगड़ा बजट 
टमाटर, धनिया, हरी मिर्ची और अन्य सब्जियों के दामों में तेजी के चलते वैसे ही आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ाया हुआ है। अब प्याज भी रुलाने लग गई है। पहले भी कई बार प्याज के आसमान छूते भावों के कारण आमजन परेशान होते रहे हैं।

Also Read