दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया : पति और परिवार पर मुकदमा दर्ज

UPT | दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया

Aug 11, 2024 14:08

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

Maharajganj News : महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। विवाहिता अंजुम ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति शम्मी अली और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के छातिराम निवासी तौफीक अहमद की पुत्री अंजुम की शादी 5 मई 2001 को कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के मोरवन गांव निवासी शम्मी अली के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दो लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो अंजुम को प्रताड़ित किया जाने लगा। अंजुम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शादी के 15 दिन बाद ही उसका पति उसे गाजियाबाद ले गया,जहां प्रताड़ना और मारपीट की घटनाएं बढ़ती गईं। बीते अप्रैल में उसे मार-पीटकर एक पार्क में छोड़ दिया गया था। अंजुम ने महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसे घर में रखा गया लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा।

तंग आकर मायके लौटी  
आखिरकार तंग आकर अंजुम अपने मायके लौट आई। ससुराल वालों का कहना है कि जब तक दो लाख रुपये नहीं मिलेंगे, तब तक वह उसे अपने घर में नहीं रखेंगे। थानाध्यक्ष राहुल शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति शम्मी अली,ससुर नवी रसूल, सास जयबुन,ननद आलिया और शबनम और ननदोई असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

Also Read