उगते हुए सूर्य को तो सभी प्रणाम करते हैं, लेकिन छठ पहला ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते हुए (अस्ताचलगामी) सूर्य की भी आराधना की जाती है। इतना ही नहीं उगते सूर्य की आराधना की बारी डूबते सूर्य के बाद आती है। यही इस पर्व की खूबी है।
Nov 04, 2024 11:34
उगते हुए सूर्य को तो सभी प्रणाम करते हैं, लेकिन छठ पहला ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते हुए (अस्ताचलगामी) सूर्य की भी आराधना की जाती है। इतना ही नहीं उगते सूर्य की आराधना की बारी डूबते सूर्य के बाद आती है। यही इस पर्व की खूबी है।