Gorakhpur News : गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़, एसपी रेलवे ने किया निरीक्षण

UPT | एसपी रेलवे ने किया निरीक्षण

Nov 06, 2024 21:50

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने शुक्रवार को स्टेशन का निरीक्षण किया।

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने शुक्रवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।  

गोरखपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना ने अपने निरीक्षण में रेलवे स्टेशन पर हो रहे सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी के थानाध्यक्षों, आरपीएफ और रेलवे सुरक्षा बल के अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे छठ पर्व के दौरान प्लेटफार्म, ट्रेन, पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर और वेटिंग हॉल जैसी प्रमुख जगहों पर विशेष निगरानी रखें। इसके लिए एसपी ने रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वॉयड, एचएचएमडी, बीडीएस टीम और विशेष सूचना शाखा के साथ व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।
 
ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाने का किया आग्रह
एसपी रेलवे ने जीआरपी थाना गोरखपुर, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस बूथ और आरपीएफ कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों से सतर्क रहने और अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी से निभाने का आग्रह किया। साथ ही, थाने में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, एसपी ने ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को किसी अनजान व्यक्ति से खाना-पीना या पेय पदार्थ न लेने की सलाह दी, ताकि वे अपनी यात्रा सुरक्षित रूप से पूरी कर सकें। उन्होंने यात्रियों को सुरक्षा संबंधी सभी जरूरी जानकारी भी दी।  



अनजान व्यक्ति से खाना-पीना न लेने की सलाह दी
एसपी ने रेलवे स्टेशन पर केवल रजिस्टर्ड वेंडर और दुकानदारों द्वारा सामान की बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि अवांछित तत्वों को स्टेशन परिसर से दूर रखा जा सके। इसके साथ ही, छठ पूजा के दौरान स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Also Read