झांसी के मोंठ कस्बे में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पल्लेदारी का काम करने वाले व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। खास बात यह है कि मृतक अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा था, जो दो महीने बाद होने वाली थी। इस घटना ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं।