Jhansi Medical College Fire Incident : जांच कमेटी ने शासन को भेजी रिपोर्ट, इन लोगों पर गिर सकती है गाज

UPT | झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज

Nov 26, 2024 22:57

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर को आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी। जबकि इस अग्निकांड में झुलसे आठ बच्चों की भी अलग-अलग दिन मौत हो गई है। पूरे मामले की जांच के लिए शासन की ओर से चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यी कमेटी गठित की गई।

Jhansi/Lucknow News : झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 18 बच्चों की मौत मामले में बड़ा अपटेड सामने आया है। शासन की ओर से गठित कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। शासन को भेजी गई रिपोर्ट में कई स्तर पर खामियां मिली हैं। ऐसे में कार्यवाहक प्रधानाचार्य सहित कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई होना तय है।

क्या है पूरा मामला
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर को आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी। जबकि इस अग्निकांड में झुलसे आठ बच्चों की भी अलग-अलग दिन मौत हो गई है। पूरे मामले की जांच के लिए शासन की ओर से चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यी कमेटी गठित की गई। कमेटी ने मौका मुआयना करने के बाद विस्तार से रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक कमेटी ने अग्निकांड में न सिर्फ लापरवाही चिन्हित कर जिम्मेदारी तय की है बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुझाव भी दिया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि एनआईसीयू में मानक से अधिक बच्चे भर्ती थे। कुछ उपकरणों को एक्सटेंशन वायर के जरिए चलाया जा रहा था। कमेटी ने कमियों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। ऐसे में कार्यवाहक प्रधानाचार्य सहित विभिन्न बिंदुओं के लिए जिम्मेदार चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है। इसका अध्ययन किया जाएगा। कमेटी ने जिसे लापरवाही के लिए चिन्हित किया होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read