कानपुर की सीसीमाऊ विधानसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है। इसी बीच उपचुनाव में होने वाली वोटिंग के दौरान चमनगंज इलाके में युवा वोटरों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है।वोटरों का आरोप है कि पुलिस कर्मी वोटरों को वोट नही डालने दे रहे है।
Nov 20, 2024 11:50
कानपुर की सीसीमाऊ विधानसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है। इसी बीच उपचुनाव में होने वाली वोटिंग के दौरान चमनगंज इलाके में युवा वोटरों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है।वोटरों का आरोप है कि पुलिस कर्मी वोटरों को वोट नही डालने दे रहे है।
Kanpur News: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। जिसके लिए से मतदान की प्रक्रिया चल रही है।वही कानपुर की सीसीमाऊ विधानसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है। इसी बीच उपचुनाव में होने वाली वोटिंग के दौरान चमनगंज इलाके में युवा वोटरों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है।वोटरों का आरोप है कि पुलिस कर्मी वोटरों को वोट नही डालने दे रहे है। मतदान केंद्र पहुचने से पहले ही वोटरों को रोका जा रहा है।
बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता कर रहे है मतदान
कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं।सीसामऊ विधानसभा के 275 बूथों पर 2.71 लाख मतदाता वोट डालेंगे। मतदान केंद्रों पर बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और शाम 5 बजे तक मतदान होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच 1200 मतदान कर्मियों द्वारा चुनाव संपन्न कराया जा रहा है। चुनाव पांच प्रत्याशियों के बीच है, जिनमें भाजपा से सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी, बसपा से वीरेंद्र कुमार, सभी जन पार्टी से अशोक पासवान हैं। जबकि कृष्ण कुमार यादव निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
वार्ड 75 के लोगो ने लगाए आरोप
वही वार्ड 75 में टेक्सटाइल मतदान केंद्र पर मतदाताओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन एक एक वोटर की आईडी चेक कर रही हैं और कोई अधार कार्ड लेकर आया हैं तो कह रहें हैं निर्वाचन कार्ड लाओ। निर्वाचन कार्ड जो लाये हैं उन्हें बोल रहें हैं अधार कार्ड लाओ और जिनकी फोटो पुरानी हैं। उनसे कह रहें हैं ये फोटो पुरानी हैं। नहीं जाने दे रहें हैं।
सपा प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप
वही इस मामले में समाजवादी पार्टी से इरफान सौलंकी की पत्नी नसीम सौलंकी चुनाव लड़ रही है।उनका आरोप है कि सुबह से लोग फ़ोन कर बता रहे है कि वोट नही डालने दिया जा रहा है।महिलाएं रो रही है।गलत तरह से आईडी चेक की जा रही है। वही आर्य नगर विधानसभा सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी एक वीडियो बना कर जारी किया है।जिसमे वह बता रहे है कि चमनगंज इलाके में पुलिस और आरएएफ वोटरों को दौड़ा रही है।वही सीसीमाऊ सीट पर सुबह 11 बजे तक 15.91% तक मतदान हो चुका है।