ऑथर Asmita Patel

चुनाव आयोग के निर्देशों की अनदेखी : कानपुर में पुलिस कर रही वोटर आईडी की जांच, सपा ने की कार्रवाई की मांग

UPT | कानपुर में पुलिस कर रही वोटर आईडी की जांच

Nov 20, 2024 10:43

मतदान से एक दिन पहले यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मतदान केंद्रों पर केवल पोलिंग...

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के दौरान कानपुर नगर जिले की सीसामऊ सीट पर पुलिस द्वारा मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच और मुस्लिम महिलाओं के हिजाब और बुर्का हटवाने का मामला सामने आया है। यह घटना चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देशों के खिलाफ हुई है। जिसमें कहा गया था कि मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच का अधिकार केवल पोलिंग अधिकारियों को है, पुलिस कर्मियों को नहीं।  

पुलिस द्वारा पहचान पत्र और हिजाब की जांच
सीसामऊ चौराहे के पास स्थित एक मतदान केंद्र पर पुलिसकर्मियों ने मुस्लिम महिला मतदाताओं से उनके हिजाब और बुर्का हटाने को कहा और उनके वोटर आईडी कार्ड का मिलान किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने मुस्लिम महिलाओं के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया। सुबह 9 बजे तक सीसामऊ सीट पर 5.73% मतदान हुआ। जो नौ सीटों पर औसत 9.67% मतदान से कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार की घटनाओं से प्रभावित समुदाय के मतदाता चुनाव में सक्रियता से भाग लेने से कतराते हैं।  

चुनाव आयोग के निर्देशों की अनदेखी
मतदान से एक दिन पहले यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मतदान केंद्रों पर केवल पोलिंग अफसर ही मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करेंगे। पुलिस कर्मियों को इस प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके कानपुर की घटना ने इन निर्देशों की अनदेखी को उजागर किया है।  

समाजवादी पार्टी का विरोध
समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पुलिस की इस कार्रवाई को तत्काल रोकने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी गतिविधियां मुस्लिम समुदाय के बीच भय का माहौल पैदा करती हैं, जिससे उनके मतदान का प्रतिशत घटता है। सपा ने इससे पहले भी ऐसे मामलों को उठाया है, जहां मुस्लिम मतदाताओं को डराने और उनके बीच असुरक्षा का भाव पैदा करने के आरोप लगाए गए हैं। पार्टी ने इस घटना को अल्पसंख्यक समुदाय के मताधिकार के उल्लंघन के रूप में देखा है।

बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा...
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने समाजवादी पार्टी (सपा) को लेकर कई गंभीर विवाद उठाए हैं। मनीष शुक्ला ने कहा, “सपा के नेताओं को अब यह समझ आ गया है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्हें हार का डर सता रहा है, और इसी कारण वे अपने दूसरे तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि सपा पर मतदाताओं का भरोसा पूरी तरह से टूट चुका है, और लोग अब बदलाव के लिए बीजेपी की ओर ताक रहे हैं।

Also Read