Kannauj News: कानपुर-फर्रुखाबाद रुट की ओएचई फेल... तो कई ट्रेनें अचानक रुकी, कन्नौज-बिल्हौर स्टेशन के बीच हुआ फाल्ट

UPT | ट्रेन

Nov 20, 2024 10:22

कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे रुट पर ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) में फॉल्ट हो गया। जिसकी वजह से ट्रेने जहां की तहां खड़ी हो गईं। रेलवे की विद्युत यांत्रिक टीम ने फॉल्ट को सही किया, तब जाकर ट्रेनों को रवाना किया गया।

Kannauj, News: कानपुर-फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर मंगलवार देर शाम ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) अचानक फेल हो गई। जिसकी वजह से ट्रेने जहां की तहां खड़ी हो गईं। कानपुर अनवरगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन गंगवापुर हॉल्ट पर खड़ी हो गई। जिससे यात्रियों और रेल अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। फौरन टेक्निकल टीम को रवाना किया गया।

फर्रुखाबाद बाद की तरफ जाने वाली मालगाड़ी की बर्राजपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि विद्युत यांत्रिक टीम (टीआरडी) मौके पर पहुंच गई है। टीम फॉल्ट को ढूंढने का काम कर रही है। मंगलवार रात 10.03 बजे कानपुर अनवरगंज फास्ट पैसेंजर गंगवापुर हॉल्ट पर पहुंची तो ओएचई फेल हो गई। जिससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई।

स्टेशन अधीक्षक को दी जानकारी 
लोको पायलट ने इसकी जानकारी कन्नौज रेलवे स्टेशन अधीक्षक कैलाश नाथ हो दी। उन्होंने रेलवे की विद्युत यांत्रिक टीम को बताया कि मानीमऊ से बिल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच ओएचई में फॉल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। वहीं यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। रेलवे कर्मचारियों के समझाने पर यात्री शांत हुए।

टीम ने फॉल्ट सही किया 
स्टेशन अधीक्षक कैलाशनाथ के मुताबिक विद्युत यांत्रिक टीम फॉल्ट को सही करने के प्रयास में जुटी है। आपूर्ति शुरू होते ही ट्रेन को फर्रुखाबाद की तरफ रवाना किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक देर रात फॉल्ट सही होने के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया।

Also Read