Kanpur News : कानपुर प्रेस क्लब और केडीए के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीता केडीए इलेवन

UPT | विजेता टीम ट्राफी के साथ

Jun 10, 2024 01:36

कानपुर में शनिवार शाम को क़िदवई नगर के कमर्शियल क्रिकेट ग्राउंड में कानपुर प्रेस क्लब व केडीए इलेवन के बीच एक डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मुकाबले में आखिर तक रोमांच बना रहा, लेकिन अंत में…

Kanpur News : कानपुर में  शनिवार शाम को क़िदवई नगर के कमर्शियल क्रिकेट ग्राउंड में कानपुर प्रेस क्लब व केडीए इलेवन के बीच एक डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मुकाबले में आखिर तक रोमांच बना रहा, लेकिन अंत मे केडीए इलेवन ने दो विकेट से मैच जीत लिया। कानपुर प्रेस क्लब की तरफ से 58 रन बनाकर गेंदबाजी में भी 4 विकेट लेने वाले वैभव शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वैभव शुक्ला ने 58 रन बनाने के साथ विकेट भी लिए
मैच का शुभारंभ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शशिकांत खांडेकर और प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई व महामंत्री शैलेश अवस्थी ने किया। वहीं कानपुर प्रेस क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 130 रन बनाए। जिसमे वैभव शुक्ला ने 58 रन, प्रमोद त्रिपाठी ने 25 रन व अंत में मयंक मिश्रा ने 7 गेंद में 14 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में 131 रनों का पीछा करने उतरी केडीए की टीम ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 20 वें ओवर के आखिरी में 8 विकेट से मैच जीत लिया। कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई ने कहा कि इस समय लोग तनाव के दौर में जी रहे हैं। ऐसे मैचों के आयोजन हमें तनाव से कुछ समय के लिए दूर करता है, और एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। खेल कोई भी हो ये मनुष्य को स्वस्थ रहने में भी मदद करता है।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर कानपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, मंत्री शिवराज साहू, आलोक पांडेय, राहुल बाजपेई, अशोक दीक्षित कार्यकारिणी सदस्य गगन पाठक, दीपक सिंह, विवेक पांडेय (सोनू), अमन चतुर्वेदी, मयंक मिश्रा, सूरज पांडेय, विजय सिंह यादव, अमन तिवारी, रवि शर्मा, अमित चौहान, जितेंद्र वर्मा, रविकांत चौरसिया, राघवेंद्र सिंह, स्वप्निल तिवारी, वीरेंद्र निगम, मोहित श्रीवास्तव, सलमान हैदर, संदीप सिंह आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे। वही केडीए कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय व महामंत्री दिनेश बाजपेई ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Also Read