Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

UPT | सपा नेता नसीम सोलंकी ।

Nov 22, 2024 21:00

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी...

Kanpur News : कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी (SP) प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कहना है कि उपचुनाव परिणाम आने के दौरान सपा बवाल कर सकती है। सीसामऊ से समाजवादी पार्टी (SP) उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को मैसेज दिया। हमें सावधान रहना है, धांधली हो सकती है। विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी कार्यकर्ताओं से कहा- हमें लड़ना भी है और हटना भी नहीं है।



नसीम बोलीं- बहुत बड़ी धांधली हो सकती है
उपचुनाव के कांउटिंग से एक दिन पहले सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा- कार्यकर्ताओं आप सब ही हमारी ताकत हैं। हम लोगों को सावधान रहना है। कल यहां पर बहुत बड़ी धांधली हो सकती है।' नसीम सोलंकी ने सीसामऊ के रिटर्निंग ऑफिसर लेटर लिखकर तीन मांगें की हैं। उनको चुनाव में गड़गड़ी की आशंका है।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

नसीम सोलंकी की ये मांगें
  • हर ईवीएम मशीन की वीडियोग्राफी कराई जाए। हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए।
  • दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसकी अनाउंसमेंट कराई जाए।
  • मतगणना में लगे सभी एजेंट को मशीन की गिनती की कॉपी उपलब्ध कराई जाए।
विधायक ने जारी किया पोस्टर
मतगणना से पहले विधायक अमिताभ बाजपेई ने पोस्टर जारी किया। कार्यकर्ताओं से कहा-हमें लड़ना भी है और हमें हटना भी नहीं है। जुड़ेंगे तो जीतेंगे। मतगणना स्थल के बाहर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने कैंप लगाए हैं। इसमें सभी पार्टी के नेताओं को मौजूद रहने की अपील की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : UP News : यूपी के पूर्व DGP और राज्यसभा सदस्य बृजलाल प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने, जानें...

विरोधी लोग उत्पात कर सकते हैं
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए विरोधी लोग वहां पर उत्पात कर सकते हैं। लेकिन, हमको सिर्फ मतगणना में ध्यान रखना है। वहीं पर डटे रहना है। मतगणना में किस तरह से मतों की गणना और उसका हिसाब-किताब रखना है। इसको लेकर भाजपा ने मतगणना एजेंटों के साथ कार्यशाला आयोजित की।

एक साथ मतगणना स्थल तक पहुंचेंगे एजेंट 
ईवीएम खोलने के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने और प्रत्येक प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखने के निर्देश दिए गए। मतगणना एजेंटों को सुबह 6 बजे अमरावती गेस्ट हाउस, नौबस्ता में एकत्र होने के लिए कहा गया है। सभी एजेंट एक साथ मतगणना स्थल तक पहुंचेंगे। पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मतगणना एजेंट की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 20 नवंबर को सीसामऊ में वोटिंग के दौरान जीआईसी मतदान केंद्र पर बीजेपी नेता मनोज सिंह धरने पर बैठ गए थे। वह फर्जी मतदान और पोलिंग एजेंट को पुलिस के डांटने से नाराज थे। इस हंगामे के चलते मतदान केंद्र पर करीब 2 घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

Also Read