औरैया में पहले पत्नी ने लगाई फांसी : फिर रायबरेली में तैनात सिपाही पति ने किया सुसाइड, एक साल पहले हुई थी शादी

फ़ाइल फोटो | सिपाही उपेंद्र और संतोषी।

Oct 19, 2024 23:12

औरैया में पहले सिपाही की पत्नी ने सुसाइड किया।इसके बाद रायबरेली में तैनात सिपाही ने भी आत्महत्या कर ली। दंपती के सुसाइड से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। दंपती ने घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Short Highlights
  • घरेलू कलह बनी दंपति की सुसाइड की वजह
  • पहले पत्नी ने लगाई फांसी फिर रायबरेली में तैनात सिपाही पति ने किया सुसाइड
  • मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा
Auraiya News : यूपी के औरैया से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार को विवाहिता का शव पंखे से लटकते हुए मिला। विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। वहीं ससुराल पक्ष का कहना था कि बहु ने घरेलु कलह की वजह से आत्मघाती कदम उठाया है। इन्हीं आरोप-प्रत्यारोप के बीच रायबरेली में तैनात सिपाही पति ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र स्थित बनारसीदास मोहल्ले में रहने वाली संतोषी (26) का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। इटावा के अजीतनगर से संतोषी के मायके वाले पहुंच गए। संतोषी के चाचा मनोज ने बताया कि बेटी की शादी पिछले वर्ष नवंबर 2023 को सिपाही उपेंद्र से हुई थी। उपेंद्र की तैनाती रायबरेली के ऊंचाहार थाने में है। आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद पति उपेंद्र और अन्य ससुरालीजन संतोषी को मामूली बातों पर प्रताड़ित और परेशान करने लगे थे।

घरेलू कलह ने ली दंपति की जान 
संतोषी की मौत की खबर के कुछ ही घंटे बाद रायबरेली से सूचना आई कि उपेंद्र ने सुसाइड कर लिया है। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला है। उपेंद्र के बड़े भाई सतेंद्र ने बताया कि मामूली बातों कि कलह ने दोनों की जान लेली। सतेंद्र अछल्दा में शिक्षक के पद पर तैनात है। उपेंद्र ढाई महीने तक पत्नी को साथ रखने के बाद एक महीने पहले औरैया छोड़ गया था। वापस ड्यूटी पर जाने के दौरान पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसपर मायके पक्ष के लोग भी आए थे, दोनों पक्षों ने दंपती के बीच उपजी कलह को शांत करा दिया था।

करवाचौथ की छुट्टी को लेकर शुरू हुआ था विवाद 
करवाचौथ पर उपेंद्र के छुट्टी पर आने और संतोषी के रायबरेली जाने को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद उपेंद्र का कहना था कि छुट्टी मिलना असंभव है। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। सतेंद्र ने बताया कि पत्नी की मौत की सूचना फोन पर उपेंद्र को दी गई थी। उपेंद्र इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका, और किराय के कमरे में उसने सुसाइड कर लिया। सीओ सीटी महेंद्र प्रताप का कहना है कि महिला सुसाइड किया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Also Read