Nov 15, 2024 09:35
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/bullies-beat-up-father-and-son-for-protesting-against-abusive-language-then-did-such-a-thing-that-even-you-will-be-surprised-to-know-49935.html
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दबंगों के हौसले बुलंद दिखाई दिए है।जहां दबंगों ने दो लोगों को बेरहमी से पीट दिया और पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगो ने रॉट वीलर नस्ल के अपने पालतू कुत्ते से भी कटवा दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए।
Kanpur News: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दबंगों के हौसले बुलंद दिखाई दिए है।जहां दबंगों ने दो लोगों को बेरहमी से पीट दिया और पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगो ने रॉट वीलर नस्ल के अपने पालतू कुत्ते से भी कटवा दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। गुनाह बस इतना था कि उन्होंने दबंगो को घर के बाहर गाली गलौज देने से मना कर दिया था।वहीं घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत बर्रा थाने में दर्ज कराई है।वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगो ने पीटा
बता दे कि बर्रा के यू ब्लॉक राम आसरे नगर निवासी सुमित सिंह ने एक बर्रा थाने में तहरीर दी है और उस तहरीर में जिक्र किया है कि बुधवार रात करीब 10:30 बजे वह दूसरे मकान में किराए लेने गया था। तभी शिवनगर निवासी राजा घर के सामने नशेबाजी कर रहा था। मैंने विरोध किया तो गाली गलौज करने लगा।जिस पर सुमित ने उसके घर वालों को बुलाकर समझने को कहां...मामला शांत होने के बाद राजा चला गया। थोड़ी ही देर बाद राजा, कुणाल,अमन राजपूत,प्रफुल पांडे व अन्य 10 लड़के आए और गाली गलौज करने लगे।इस पर बड़ा बेटा राहुल बाहर आया और विरोध करने लगा। जानकारी पर छोटा बेटा रोहित भी बाइक से आ रहा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पर प्रफुल्ल से छू गई और वह दोनों चोटिल हो गए। इस बात से गुस्साकर अमन ने पालतू कुत्ते को राहुल पर छोड़ दिया। वहीं कुनाल की पत्नी व बेटा सीमा अमन के साथ अज्ञात 8 से 10 लोग आए और ईट व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें आसमा( बहू ) और राहुल ( बेटा) पर सरिया से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं बीच बचाव कर सबको हटाया गया तो कुणाल और अमन राजपूत ने मिलकर ईट मार दी जिससे मेरे सिर पर गंभीर छोटा आ गई। पीड़ित ने बर्रा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर बर्रा थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि दो पक्षो में विवाद हुआ है। जिसमे एक पक्ष को कुछ चोट आई है जिनको मेडिकल के लिए भेजा गया था।पीडिटी पक्ष की तरफ से तहरीर दी है। पीडिटी के तहरीर के अधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।