कानपुर में बड़ी कार्रवाई : सपा विधायक समेत 127 लोगों पर मुकदमा दर्ज, थाने में समर्थकों के साथ दिया था धरना

UPT | समर्थकों के साथ धरना देते विधायक

Nov 14, 2024 18:47

कानपुर में सपा विधायक समेत 127 लोगों के खिलाफ फजलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ वाजपेई और उनके समर्थकों पर आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के आरोप लगे है। वहीं, सपाई इस मुक़दमें को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।

Kanpur News : कानपुर कमिश्ननरेट पुलिस ने एक बार फिर से सपाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कानपुर की फजलगंज पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ वाजपेई समेत 127 सपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर फजलगंज थाने में धरना दिया था। इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी थी। इंस्पेक्टर और एसीपी की रिपोर्ट के बाद फजलगंज में तैनात दारोगा दीपक तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

दारोगा दीपक तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 8 नवंबर 2024 को फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित चंदेल वाली गली निवासी अशोक गुप्ता को गिरफ्तार किया था। अशोक गुप्ता पर सार्वजनिक स्थान पाए गाली-गलौच और आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के आरोप लगे थे। इसी दौरान सपा विधायक अमिताभ वाजपेई और अपने साथ वरुण जायसवाल और समर्थकों को लेकर थाने पहुंच गए।

आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाया 
आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने थाने से छोड़ने का दबाव बनाया। दारोगा के मुताबिक उन्होंने ने विधायक को जानकारी देदी कि आरोपी को जीडी में दाखिल कर दिया गया है। इंस्पेक्टर फजलगंज सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ लोक सेवक के कार्य में बाधा डालना, लोक सेवक को भय दिखाना, मामूली दंगा करने इत्यादि की धाराओं में एफआईआए दर्ज की गई है।

सरकार विरोधी नारे लगाए 
वादी के मुताबिक दाखिल करने की बात सुनते ही विधायक उत्तेजित हो गए। फोन करके और समर्थकों को बुला लिया। कुछ ही समय में सैकड़ों की संख्या में समर्थक इकठ्ठा हो गए। थाने में हंगामा करते हुए अशोक गुप्ता को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। जब पुलिस द्वारा मना किया गया तो सभी लोग धरने पर बैठ गए। इसके बाद सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। भीड़ ने दोनों तरफ वाहन खड़े कर दिए। आरोपी को कोर्ट ले जाने का प्रयास किया गया तो विधायक और उनके समर्थकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। 

Also Read