Nov 15, 2024 12:27
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/due-to-dense-fog-many-vehicles-collided-with-each-other-3-people-were-seriously-injured-during-the-accident-49953.html
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में आज शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया।यह सड़क हादसा हाइवे में छाए घने कोहरे के चलते हुए जिसमे कुछ गाड़िया जो एक दूसरे के पीछे चल रही थी वह आपस मे टकरा गई।जिससे कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के दौरान पीछे चल रही गाड़ियों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Kanpur News: कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में आज शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया।यह सड़क हादसा हाइवे में छाए घने कोहरे के चलते हुए जिसमे कुछ गाड़िया जो एक दूसरे के पीछे चल रही थी वह आपस मे टकरा गई।जिससे कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के दौरान पीछे चल रही गाड़ियों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वही घटना होने के बाद राहगीरों और वहां आसपास के लोगों की भीड़ मौजूद हो गई जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है।
कोहरे के चलते हुई सड़क दुर्घटना
सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोहरे का कहर दिखना शुरू हो गया है।वही कोहरे के चलते अब लोगो को सड़कों पर संभल कर चलने की जरूरत है क्योंकि अगर आपने सावधानी नही बर्ती तो आप भी किसी अनहोनी का शिकार हो सकते है। जिसका असर आज कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला है। जहां बाईपास नेशनल हाईवे पर गौरी के पास आज सुबह कोहरे के चलते एक सड़क हादसा हो गया।इस सड़क हादसे के दौरान 6 गाड़ियां आपस में लड़ गई। जिसमें तीन व्यक्ति घायल होकर गाड़ी में फंस गए ।घटना होने के बाद राहगीरों और इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई ।लोगों ने इसकी सूचना बिल्हौर थाने की पुलिस टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टूल्स एवं हाइड्रा के माध्यम से दो व्यक्ति अलीगढ़ निवासी 55 वर्षीय जगबीर सिंह और जगदीश को घायल अवस्था में बाहर निकलते हुए एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी बिल्हौर भेजा गया।जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।वही एक व्यक्ति को उसके साथी इलाज के लिए अपने साथ ले गए।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वह इस पूरे मामले पर बिल्हौर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताएं कि आज सुबह कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसमें 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई थी। घटना की दौरान तीन लोग घायल हुए थे। जिनको एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था। जिनमें से दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही एक व्यक्ति जो घायल था उसको उसके साथी अपने साथ इलाज के लिए ले गए हैं।