Kanpur News: कुढ़नी में 68 वां दंगल हुआ आयोजित: श्यामवीर पहलवान ने जग्गा पहलवान को हराया

UPT | कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेते पहलवान

Nov 13, 2024 13:18

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में 68वां दंगल आयोजित हुआ। इस आयोजन में देशभर के पहलवानों ने अपनी कुश्ती की कला का प्रदर्शन किया।

 

Kanpur News: कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में 68वां दंगल आयोजित हुआ। इस आयोजन में देशभर के पहलवानों ने अपनी कुश्ती की कला का प्रदर्शन किया। मुख्य आकर्षण आगरा के श्यामवीर पहलवान और दिल्ली के जग्गा पहलवान के बीच हुई रोमांचक कुश्ती थी, जिसमें श्यामवीर पहलवान ने जग्गा पहलवान को हराकर एक लाख ग्यारह हजार रुपये का इनाम और गदा सम्मान प्राप्त किया।

पूर्व विधायक को था समर्पित

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूर्व विधायक स्व. ज्वाला प्रसाद कुरील की स्मृति को समर्पित करना था। उनके बेटे सत्यप्रकाश कुरील द्वारा पिछले 68 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पहलवानों को प्रोत्साहित किया।
दंगल में मध्य प्रदेश, मेरठ, मथुरा, दिल्ली समेत अन्य जिलों से आए पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने पहलवानों की कुश्ती की कला का आनंद लिया और उनका उत्साहवर्धन किया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रांगण में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

कुश्ती कला का करना चाहिए प्रोत्साहन

इस अवसर पर घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने कहा, "यह आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। हमें पहलवानों की कुश्ती की कला को प्रोत्साहित करना चाहिए।"
दंगल के आयोजक सत्यप्रकाश कुरील ने कहा, "हमें अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देना चाहिए।"

Also Read