Kanpur District
ऑथर Lekhchand

Kanpur News : आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के जांबाज फौजी को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

UP Times | brave soldier of Kanpur who was martyred in the terrorist attack

Dec 23, 2023 03:51

कश्‍मीर में हुए आतंकी हमले में चौबेपुर के भाऊपुर गांव का लाल करन यादव शहीद हो गया। जैसे ही यह सूचना उसके गांव में पहुंची तो गांव का पूरा माहौल मानों मातम तब्‍दील हो गया। सुबह से ही आसपास के लोग गांव पहुंचने लगे है। शहीद के पिता बालक राम ने बेटे की शहादत पर गर्व जताया।

Short Highlights
  • सीएम का पत्र लेकर शहीद के घर पहुंचे तीन मंत्री ‍
  • चौबेपुर के भाऊपुर का था फौजी करन, गांव में सभी स्तब्ध
  • सीएम की ओर से परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद
Kanpur News : कश्‍मीर में हुए आतंकी हमले में चौबेपुर के भाऊपुर गांव का लाल करन यादव शहीद हो गया। जैसे ही यह सूचना उसके गांव में पहुंची तो गांव का पूरा माहौल मानों मातम तब्‍दील हो गया। सुबह से ही आसपास के लोग गांव पहुंचने लगे है। शहीद के पिता बालक राम ने बेटे की शहादत पर गर्व जताया। वहीं, मां सरस्वती और पत्नी बेसुध थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।  वहीं सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की। 

सेना के वाहनों पर हुआ था हमला
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी थाना मंडी में गुरुवार को सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। उनमें से एक चौबेपुर (कानपुर) का भी एक जांबाज सैनिक मौजूद था। आर्मी में जीडी सिपाही करन कुमार यादव (भीम) चौबेपुर थानाक्षेत्र के भाऊपुर गांव का निवासी था। देर रात अफसरों से जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही पूरे गांव में मातम छा गया। भाऊपुर गांव के किसान बालक राम यादव का बेटा करन कुमार यादव दो भाई व तीन बहनों में मंझला था। परिवार में बहन साधना व आराधना की शादी हो चुकी है। वहीं, बहन सोमवती तथा छोटा भाई अर्जुन अविवाहित है। 

2013 में हुआ था भर्ती
बताया गया कि करन यादव वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में थी। जानकारी के अनुसार, सेना की आरआर बटालियन द्वारा टोपा पीर क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जिप्सी से बफलियाज मार्ग से गुजरने के दौरान घात लगाए बैठे आतंकियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया था। इस हमले में पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे। जिसमें नायक चालक करन कुमार कानपुर के चौबेपुर का निवासी था। इस घटना की जानकारी के बाद प्रशासन अधिकारी और नेता भी करन के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। 

पिता का कहना है
करन के पिता बालक राम ने बताया कि करन की पत्नी अंजू बच्चों के साथ रामादेवी में रह रही है। करन की छह वर्षीय बेटी आर्या व दो वर्ष का बेटा आर्यन है। करन के बलिदान होने की सूचना से घर में कोहराम मचा है,  मां सरस्वती और पत्नी अंजू बेसुध हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पिता का कहना है कि उन्हें देश की रक्षा में बेटे के बलिदान होने पर गर्व है। उसने मेरा ही नहीं चौबेपुर के साथ कानपुर का नाम रोशन किया है। गांव के लोग करन को प्यार से भीम भी कहा करते थे। वह बेहद मिलनसार था और लोगों का चहेता था। वह जब भी गांव आता था,  तब सभी लोगों से मिलकर ही जाता था। पूरे गांव को भीम की शहादत पर गर्व है पर सभी की आंखें नम दिखीं।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी करन कुमार यादव की शहादत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा, दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार परिवार के साथ है। उन्होंने शहीद जवान के परिजनों को पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं गांव की एक सड़क शहीद के नाम पर होगी। वहीं शहीद करन कुमार के घर सीएम योगी का संदेश पत्र लेकर यूपी सरकार के तीन मंत्री पहुंचे। जिनमें कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्‍यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, मंत्री अजीत पाल शामिल थे और उन्‍होंने अपनी शोक संवेदनाएं परिवार से व्यक्त करते हुए, उन्हें ढांढस बंधाया। इन मंत्रियों ने बताया कि शहीद करन के नाम पर बिल्हौर तहसील में 1 गेट और एक सड़क का नामकरण होगा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राहुल बच्चा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
 

Also Read