Kanpur News: सीएसजेएमयू ने राजकीय बाल गृह के छात्र छात्राओं के साथ मनाया दीपावली का त्यौहार, किये ये काम....

UPT | राजकीय बाल गृह

Oct 30, 2024 17:29

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आज बुधवार को शहर के कल्यानपुर स्थित राजकीय बाल गृह के छात्र छात्राओं को दीपावली के शुभ अवसर पर मिष्ठान, फल, नोटबुक, पेंसिल, रबर एवं शार्पनर वितरित किए गए।

Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आज बुधवार को शहर के कल्यानपुर स्थित राजकीय बाल गृह के छात्र छात्राओं को दीपावली के शुभ अवसर पर मिष्ठान, फल, नोटबुक, पेंसिल, रबर एवं शार्पनर वितरित किए गए।

छात्राओं को आहार से संबंधित दी गई जानकारी
बता दें कि आज  सीएसजेएमयू के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा राजकीय बाल गृह कल्याणपुर में रहने वाले छात्र-छात्राओं को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया एवं उनके साथ समय भी व्यतीत किया गया । बाल गृह में रहने वाले छात्र छात्राओं के साथ आरती भी की गई। इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने छात्र छात्राओं को आहार से संबंधित जानकारी दी और कहा कि अभी शरद ऋतु चल रही है, इसलिए तला भुना भोजन ना करें । उन्होंने बच्चों के मौसम के अनुसार फलौं और सब्जियों के सेवन के साथ-साथ स्वच्छता एवं स्नेहपूर्ण  लालन पालन पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि  राजकीय बाल गृह के छात्र छात्राओं हेतु लगातार स्वर्ण -प्राशन  कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र छात्राओं द्वारा भी सहयोग किया गया।
 

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर नीरज सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लगातार सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते हैं, इस अवसर पर देवेन्द्र प्रताप सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सीडब्ल्यूसी ज्यूडिशियल बेंच कानपुर नगर, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉक्टर श्याम मिश्रा,डॉ प्रवीन कटियार, रामप्रकाश वर्मा  सीईओ आरोग्य दर्पण,डा पुष्पा मेमोरिया, डॉ सुधांशु राय एवं डा स्नेह पांडे आदि शिक्षक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अंकित श्रीवास्तव, भाव्या शाक्य एवं निखिल शिवहरे आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीजीएम यूनिवर्सिटी कैंपस एलुमनाई  एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर विवेक सिंह सचान ने किया।

Also Read