छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर के छात्रों के लिए इस दीपावली पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
Kanpur News : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर के छात्रों के लिए इस दीपावली पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने CSJMU को चार कोर्सों में ऑनलाइन लर्निंग और 11 कोर्सों में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के माध्यम से पढ़ाई की अनुमति दी है। अब कानपुर के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से देश और विदेश के छात्र भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे उनकी डिग्री की पढ़ाई भी संभव हो सकेगी। विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि यह राज्य का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जो ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स संचालित करेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से कैंपस के छात्रों के लिए ड्यूअल डिग्री प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा।
ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग में 15 कोर्सों की अनुमति
इस उपलब्धि के तहत CSJMU को UGC ने 15 कोर्सों के लिए मंजूरी दी है। इनमें मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), और बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) जैसे लोकप्रिय कोर्स शामिल हैं। डिस्टेंस लर्निंग वाले कोर्सों में M.A. (हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, एजुकेशन, इकोनॉमिक्स, फिलॉस्फी, इंग्लिश), B.A. (हिस्ट्री, एजुकेशन, सोशियोलॉजी, हिंदी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस) आदि शामिल हैं।
कोर्स फीस और प्रवेश प्रक्रिया
CSJMU के सेंटर फॉर डिस्टेंस एजुकेशन एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक डॉ. संदीप सिंह ने जानकारी दी कि कोर्सों की फीस संरचना तय कर दी गई है। इन कोर्सों की फीस 6000 रुपये से लेकर 23000 रुपये तक रखी गई है। इनमें से कुछ कोर्स दो भाषाओं में संचालित होंगे। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि ट्रांसजेंडर, दिव्यांग, कैदी और रक्षा क्षेत्र से संबंधित लोगों को ट्यूशन फीस में 50% की छूट दी जाएगी। साथ ही अन्य छात्रों को कोर्स की फीस के साथ परीक्षा शुल्क, डिग्री शुल्क, और प्रोजेक्ट शुल्क भी जमा करना होगा। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शनिवार से शुरू हो जाएंगे, और पूरे सत्र में दो बार प्रवेश का मौका मिलेगा।
पाठ्यक्रमों की सूची और फीस
बैचलर ऑफ कॉमर्स: 3 साल, 13,000 रुपये
मास्टर ऑफ कॉमर्स: 2 साल, 15,000 रुपये
एमए एजूकेशन: 2 साल, 11,000 रुपये
एमए इकोनॉमिक्स: 2 साल, 11,000 रुपये
एमए फिलॉस्फी: 2 साल, 11,000 रुपये
एमए हिंदी: 2 साल, 11,000 रुपये
एमए पॉलिटिकल साइंस: 2 साल, 11,000 रुपये
एमए इंग्लिश: 2 साल, 11,000 रुपये
बीसीए: 3 साल, 17,000 रुपये
बीबीए: 3 साल, 20,000 रुपये
बी.कॉम: 3 साल, 10,000 रुपये
बीए एजूकेशन, बीए हिस्ट्री: 3 साल, 6,000 रुपये
बीए इकोनॉमिक्स, बीए हिंदी: 3 साल, 6,000 रुपये
बीए सोशियोलॉजी, बीए पॉलिटिकल साइंस: 3 साल, 6,000 रुपये