कानपुर का छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय अभी तक शिक्षा को लेकर जाना जाता था, लेकिन अब विश्वविद्यालय अपनी एक और पहचान जल्दी बना लेगा। यह पहचान अब स्पोर्ट्स के रूप में होगी।
Nov 02, 2024 15:17
कानपुर का छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय अभी तक शिक्षा को लेकर जाना जाता था, लेकिन अब विश्वविद्यालय अपनी एक और पहचान जल्दी बना लेगा। यह पहचान अब स्पोर्ट्स के रूप में होगी।
Kanpur News: कानपुर का छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय अभी तक शिक्षा को लेकर जाना जाता था, लेकिन अब विश्वविद्यालय अपनी एक और पहचान जल्दी बना लेगा। यह पहचान अब स्पोर्ट्स क्लब के रूप में होगी।यहां पर जल्द ही एक राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाएगा।यहां पर हजारों की संख्या में दर्शक मैच का आनंद उठा सकेंगे इसके लिए स्पोर्य्स फंड के नाम से करीब 200 करोड़ का बजट भी पास हुआ है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी
इसको लेकर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 200 करोड़ फंड के लिए स्वीकृत हुए हैं। इसमें 24 करोड़ की लागत से क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। इसमें 10 हजार दर्शक क्षमता होगी। इसके अलावा खेल की अन्य सुविधा होगी। इस स्टेडियम में अब बीसीसीआई के घरेलू मैच का आयोजन किया जा सकेगा। अभी तक कानपुर के पास ग्रीन पार्क और कमल क्लब ही थे,लेकिन इसके बनने के बाद अब घरेलू मैचों के मिलने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाएगी। लंबे समय से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को घरेलू श्रृंखला के लिए तीसरे केंद्र की तलाश थी। जो विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन स्टेडियम से पूरी हो जाएगी।
सात सेंट्रल विकेट होंगे तैयार
इसमें सरफेस ड्रेनेज सिस्टम लगाया जा रहा है।इसके साथ ही लाल मिट्टी के सात सेंट्रल विकेट भी तैयार किया जा रहे हैं। जनवरी तक इसके तैयार होने की पूरी उम्मीद है।अधिकारियों की माने तो इसकी शुरुआत विश्वविद्यालय के ऑल इंडिया टूर्नामेंट की मेजवानी के साथ की जाएगी।
ये सुविधाएं भी होंगी मौजूद
विश्वविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा सचिव डॉक्टर आशीष कटियार ने बताया कि स्टेडियम में 10 हजार क्षमता के साथ पवेलियन बॉक्स और मीडिया बॉक्स भी होगा।खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम और अंपायर स्कोरर के लिए भी रूम होंगे। यह क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने के बाद रणजी ,कर्नल सी के नायडू कोच ,बिहार ट्रॉफी और महिला क्रिकेट यहां पर हो सकेंगे।