Kannauj News : घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

UPT | कुत्तों का झंड

Aug 07, 2024 01:49

कन्नौज में घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर आवारा कुत्तों का झंड टूट पड़ा। ग्रामीणों ने किसी तहर से बच्चे को कुत्तों के झुंड से छुड़ाया। इस बच्चा लहुलुहान हो गया। उसे गंभीर हालत में तिर्वां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घर के बाहर खेल रहे नाबालिग पर अवारा कुत्तों के झंड ने हमला कर दिया। आधा दर्जन से अधिक कुत्ते बच्चे पर टूट पड़े। ग्रामीण और परिजन लाठी-डंडा लेकर दौड़े, तब जाकर बच्चे को छुड़ाया जा सका। नाबालिग पूरी तरह से लहुलुहान हो गया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से उसे तिर्वां मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

गुरसहायगंज कोतवाली स्थित सराय प्रयाग निवासी रामकुमार का बेटा देवेश 7वीं क्लास का छात्र है। स्कूल की छुट्टी के बाद वह घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों का झुंड उसपर टूट पड़ा। कुत्तों ने दांतों और नाखूनों से उसे लहुलुहान कर दिया। जब तक ग्रामीण कुत्तों को खदेड़ते देवेश मरणासन्न हालत में पहुंच गया था।

हिंसक हो गए हैं कुत्ते
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुत्ते हिंसक हो चुके हैं। कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। कुत्तों का आतंक इस कदर है कि बच्चे अकेले घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। इसके साथ ही अन्ना मवेशियों से भी ग्रामीण परेशान हैं। अन्ना मवेशी फसलों के साथ ही लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

दहशत में है बच्चा
पिता रामकुमार का कहना है कि कुत्तों के हमले से बच्चे के गर्दन, चेहरे, पेट, पीठ में काटने के निशान हैं। इसके साथ ही कुत्तों के पंजों से कई जगह चोंटे ज्यादा गंभीर हैं। बच्चे का इलाज चल रहा है। देवेश अभी भी दहशत में है।

Also Read