Kannauj Rape: दुष्कर्म के आरोपी का होगा DNA टेस्ट.... पांच महीने की गर्भवती है नाबालिग पीड़िता, मेडिकल जांच में हुआ था खुलासा

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 21, 2024 10:55

कन्नौज में नाबालिग पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी का डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है। मेडिकल जांच में पीड़िता के पांच महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है, जिससे इस मामले की गहराई और बढ़ जाती है।

Short Highlights
  • न्यायालय में केस मजबूत करने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है।
  • पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान कर हिरासत में लिया गया है।
  • पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और काउंसलिंग की जा रही है।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल गए आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। पीड़िता पांच महीने की गर्भवती है। नाबालिग छात्रा की जब तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए। मेडिकल जांच में पता चला कि छात्रा पांच महीने की गर्भवती है। कोर्ट ने डीएनए जांच की मंजूरी देदी है। शनिवार को डीएनए जांच के लिए आरोपी का सैंपल लिया जाएगा।

तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने दुकानदार सोनू सक्सेना के खिलाफ तीन दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी 15 वर्षीय बेटी परचून की दुकान में सामान लेने गई थी। दुकानदार सोनू ने दुकान अंदर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। 

DNA टेस्ट से के को मजबूती मिलेगी 
नाबालिग पीड़िता के मेडिकल टेस्ट में गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दुष्कर्म की बात कही थी। एसपी अमित कुमार आनंद ने दुष्कर्म के साक्ष्य को और मजबूत करने के लिए आरोपी के डीएनए टेस्ट की मांग न्यायलय से करने के निर्देश दिए थे। डीएनए जांच होने से केस को और भी मजबूती मिलेगी।

15 दिन में आएगी रिपोर्ट 
कोर्ट से डीएनए जांच की मंजूरी मिलने के बाद अब आरोपी का डीएनए सैंपल दिया जाएगा। आरोपी के सैंपल को लेकर लैब भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने में 15 दिन का समय लगेगा। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि आरोपी की डीएनए जांच कराई जाएगी, शनिवार को जेल में आरोपी के सैंपल लिए जाएंगे।

Also Read