Etawah News: चंबल सेंचुरी में झाड़ियों के बीच मृत मिला तेंदुआ, पोस्टमॉर्टम को भेजा गया शव

UPT | मृत तेंदुआ

Dec 21, 2024 10:29

इटावा के चंबल सेंचुरी क्षेत्र के जंगल में एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया है। यह घटना वन्यजीव संरक्षण के लिए चिंता का विषय है। मृत तेंदुआ झाड़ियों के बीच मिला, और इसके कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Short Highlights
  • चंबल सेंचुरी क्षेत्र के अबारी गांव के जंगलों के बीच मृत अवस्था में मिला तेंदुआ।
  • वन विभाग के अधिकारियों ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
  • सोशल मीडिया पर एक तेंदुए के साथ युवकों का वीडियो वायरल, सेंचुरी अधिकारी जांच में जुटे।
Etawah News: यूपी के इटावा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को चंबल सेंचुरी क्षेत्र के एक गांव के जंगल में झाड़ियों के बीच तेंदुआ मृत हालत में मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेंचुरी विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे सेंचुरी विभाग की टीम ने जांच के बाद तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

थाना बढ़पुरा के अबारी गांव के ग्रामीणों ने जंगल में मृत तेंदुआ देखा। गांव के लोगों ने इसकी सूचना सेंचुरी के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे सेंचुरी के वन दारोगा ओपी सिंह और लक्ष्मी नारायण ने कर्मचारियों के साथ झाड़ियों के बीच से तेंदुआ का शव बरामद किया है। कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। 

मृत तेंदुआ नर-व्यस्क था 
इस पर डीएफओ सेंचूरी चांदनी सिंह, वार्डन केसी शेखर, रेंजर केसी त्यागी आदि वरिष्ठ सेंचुरी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। डीएफओ ने रेंजर को पोस्टमॉर्टम कराने के निर्देश दिए। टीम ने बताया कि मृत तेंदुआ नर और व्यस्क है। शव का पोस्टमॉर्टम तीन वेटनरी डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

वीडियो की जांच कराई जा रही है 
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक तेंदुए को पकड़े नजर आ रहे हैं। इसमें लिखकर आ रहा है कि शेरों का शहर है इटावा लायन सफारी के पीछे, इसके साथ ही पॉवर ऑफ देसी लिखा हुआ है। इसपर बैक ग्राउंड में गाना भी बज रहा है। यह वीडियो विज्जु भाई यूपी 75 की आईडी से 09 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जा रहा है। रेंजर केके त्यागी के मुताबिक यदि किसी ने मारा है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read