Dec 22, 2024 01:57
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/sps-protested-by-taking-out-the-funeral-procession-of-the-home-ministe-this-is-why-they-expressed-their-displeasure-56534.html
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीम राव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद विरोध का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।आज शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के आव्हान में सपा नेता अर्पित यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नवीन मार्किट से परेड चौराहे तक अंबेडकर साहब पर की गई टिप्पणी के बाद ग्राम मंत्री अमित शाह की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली।
Kanpur News : गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीम राव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद विरोध का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।आज शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के आव्हान में सपा नेता अर्पित यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नवीन मार्किट से परेड चौराहे तक अंबेडकर साहब पर की गई टिप्पणी के बाद ग्राम मंत्री अमित शाह की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली ।इस दौरान सपा नेताओ और पुलिस की तीखी नोकझोक भी देखने को मिली।वही सपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में इंडिया मैदान में जैसे नारे लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
गृह मंत्री अमित शाह की निकाली प्रतीकात्मक शव यात्रा
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिपड़ी की गई थी।जिसको लेकर देश मे काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला रहा है।इसके पहले अभी सीएसए के छात्राओं अधिवक्ताओं और सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया था।जिसके बाद आज शनिवार को फिर से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्पित यादव ने पार्टी के कार्यकर्तों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।सपा नेता अर्पित यादव ने आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नवीन मार्किट से परेड चौराहे चौराहे तक ग्रह मंत्री अमित शाह की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालते हुए बाबा साहब के सम्मान में इंडिया मैदान में नारे बाजी करते हुए जमकर विरोध किया। इस दौरान सपा के नेताओ और पुलिस के बीच काफी नोकझोक भी हुई।
गृह मंत्री को पद से देना चाहिए इस्तीफा
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्पित यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी अपमानजनक बयान देने के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।इसी को लेकर आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर हम सभी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह की अर्थी निकालकर विरोध किया है और हम इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते हैं कि गृहमंत्री अमित शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।