Etawah News: खेत में पानी लगाने गए सगे भाइयों की करंट से मौत... बड़े भाई पुलिस-छोटे भाई सीआरपीएफ थे रिटायर

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 19, 2025 12:58

इटावा में दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई खेत में पानी लगाने गए थे, जहां करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई।

Short Highlights
  • शनिवार शाम खेतों में पानी लगाने गए थे दोनों सगे भाई।
  • ट्यूबवेल के स्टार्टर में करंट आने से हुआ हादसा, बड़े भाई को बचाने में छोटे भाई की भी गई जान।
  • बड़े भाई दो साल पहले पुलिस विभाग से दारोगा के पद से हुए थे रिटायर, छोटे भाई सीआरपीएफ से थे रिटायर।
Etawah News: यूपी के इटावा से एक खौफनाक घटना सामने आई है। इटावा में शनिवार शाम दो सगे भाई खेतों में पानी लगाने गए थे। ट्यूबवेल के स्टार्टर में करंट आने से मौत हो गई। बड़े भाई दो साल पहले पुलिस विभाग से दारोगा के पद से रिटायर हुए थे। जबकि छोटे भाई सीआरपीएफ में एसआई के पद से सेवानिवृत हुए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

भरथना थाना क्षेत्र स्थित मीराखपुर पुठिया गांव निवासी रामऔतार (62), उनके छोटे भाई अज्ञाराम (57) की लगभग 20-20 बीघा जमीन है। रिटायर होने के बाद दोनों भाई खेती किसानी का काम करते थे। घर से एक किलोमीटर दूर स्थित गेंहू की बुवाई की थी। शनिवार शाम दोनों खेत में पानी लगाने गए थे। 

स्टार्टर का बटन दबाने पर हुआ हादसा 
पानी लगाने के बाद रामऔतार ट्यूबवेल का स्टार्टर बंद करने नंगे पैर ही चले गए। स्टार्टर का बटन दबाते ही वह करंट की चपेट में आ गए। यह देखकर छोटे भाई अज्ञाराम भाई को बचाने पहुंचे, तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। करीब एक घंटे बाद पास के खेत में काम कर रहे किसान ने इसकी सूचना दी।

पांच भाई थे 
परिजन उन्हें सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भाई राम बहादुर ने बताया कि वह पांच भाई थे। रामनाथ सबसे बड़े, इसके बाद वह स्वयं फिर रामऔतार, चौथे नंबर पर अज्ञाराम और सबसे छोटे इच्छाराम है। सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Also Read