Jan 19, 2025 13:10
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-government-took-cognizance-of-the-issue-of-closure-of-kanpur-fertilizer-factory-now-this-work-has-been-done-61830.html
कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड (केएफसीएल) में काम करने वाले करीब एक हजार से ज्यादा काम करने वाले कर्मचारियों के लिए थोड़ी सी राहत की खबर सामने आई है। केएफसीएल को बंद करने की घोषणा को शाशन ने संज्ञान ले लिया है।जिसके बाद केएफसीएल प्रबंधन ने शासन के दबाव में तालाबंदी का नोटिस फिलहाल स्थगित कर दिया है।
Kanpur News: कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड (केएफसीएल) में काम करने वाले करीब एक हजार से ज्यादा काम करने वाले कर्मचारियों के लिए थोड़ी सी राहत की खबर सामने आए है।बीते शुक्रवार को केएफसीएल को बंद करने की घोषणा को शाशन ने संज्ञान ले लिया है।जिसके बाद केएफसीएल प्रबंधन ने शासन के दबाव में तालाबंदी का नोटिस फिलहाल स्थगित कर दिया है।
बंदी के आदेश को शाशन ने लिया संज्ञान
बता दें कि बीते शुक्रवार को कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड के सीईओ आलोक गौड़ ने फैक्टरी को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए शासन और प्रशासन सक्रिय हो गया था हालांकि शासन की सक्रिय होते ही केएफसीएल प्रबंधन ने शासन के दबाव में आकर तालाबंदी का नोटिस प्लान स्थगित कर दिया।जिससे कहीं ना कहीं अब कर्मचारियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है।फिलहाल अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है,लेकिन एक बात तो साफ है कि अगर कानपुर फर्टिलाइजर बंद होती तो करीब 1000 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो जाएगा।उधर जानकारों कि माने तो जेपी ग्रुप के केएफसीएल में कोई संगठित यूनियन भले ही न हो पर अधिकारी, कर्मचारी यूनियन नेताओं से संपर्क में जुटे हैं। बंदी से बचाने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने तक पर विधिक सलाह ली जा रही है। अपर श्रमायुक्त ने क्षेत्रीय श्रम निरीक्षक को तत्काल पनकी भेजकर केएफसीएल पर रिपोर्ट ले ली है।
18 दिसम्बरसे ठप है गैस की आपूर्ति
मिली जानकारी के अनुसार बीते चार माह से गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (औरैया) को भुगतान न होने से केएफसीएल को गैस की आपूर्ति रोक दी गयी थी। केएफसीएल प्रबंधन ने सब्सिडी मिलने पर भुगतान की बात कहते हुए करीब दो माह से ज्यादा समय काटा पर 18 दिसंबर 2024 से गैस आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर दी गयी। नतीजतन रासायनिक उर्वरक (खाद) का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया।
14 जनवरी को कर्मचारियों का कर दिया गया था भुगतान
महीने की 2 तारीख को मिलने वाला वेतन जैसे तैसे प्रबंधन ने 14 जनवरी को भुगतान कर दिया। पर आगे भुगतान में लाचारी जतायी। हालांकि बंदी के आदेश के बाद शनिवार को क्षेत्रीय श्रम निरीक्षक को फैक्ट्री भेजकर निरीक्षण करके रिपोर्ट देने को कहा गया। श्रम निरीक्षक सुरेश यादव ने केएफसीएल के महाप्रबंधक से वार्ता करके रिपोर्ट सौंप दी। उनके अनुसार गैस आपूर्ति न होने से उत्पादन ठप है।
शाशन को कराया अवगत
कारखाना चलाने में प्रबंधकों ने असमर्थता जतायी है। सूत्र बताते हैं कि श्रमायुक्त और जिला प्रशासन ने इस प्रकरण पर अपनी रिपोर्ट से शासन को अवगत करा दिया है। यह भी पता चला है कि केएफसीएल के सीईओ आलोक गौड़ से शासन के अधिकारी ने वार्ता कर जानकारी जुटायी है।
बंद नहीं होने देंगे फर्टिलाइजर
वही इस मामले में कानपुर लोक सभा के सांसद रमेश अवस्थी ने कहा है कि हमारी उच्च अधिकारियों और गैस सप्लायर से बातचीत चल रही है। अधिकारियों ने बताया है कि कुछ बकाया और सबसिडी का इश्यू है। जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान कराया जायेगा। हम केंद्र सरकार तक समस्या को पहुंचाएंगे। मेरी पूरी कोशिश है कि फर्टिलाइजर बंद नहीं हो। इससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है।