कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा : निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से कई मजदूर मलबे में दबे, बचाव कार्य शुरू

UPT | कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा

Jan 11, 2025 17:08

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में वहां काम कर रहे कई मजदूर बिल्डिंग के मलबे में दब गए...

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में वहां काम कर रहे कई मजदूर बिल्डिंग के मलबे में दब गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, और लोग मदद के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आए।

राहत बचाव कार्य शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव दल मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। प्रशासन की टीम घटनास्थल पर स्थिति का जायजा ले रही है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।
 
20 मजदूर दबे, छह को निकाला सुरक्षित बाहर
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में करीब 20 मजदूर मलबे में दब बताए जा रहे हैं। जिनमें से अब तक 6 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और घायलों को ई-रिक्शे की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। उच्च अधिकारियों ने घटना की जांच का आदेश दिया है। हादसा दोपहर तीन बजे हुआ। 



मंत्री असीम अरुण पहुंचे घटना स्थल पर
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। शनिवार सुबह लेंटर डालने का काम किया जा रहा था, तभी अचानक पूरा लेंटर ढह गया। जिसमें मजदूर दब गए। हादसे की जानकारी मिलने पर  यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

Also Read